Home किसान समाचार किसान ऋण माफी योजना के दुसरे चरण में 8,561 किसानों के 43.5...

किसान ऋण माफी योजना के दुसरे चरण में 8,561 किसानों के 43.5 करोड़ रुपये के कर्ज किये गए माफ

kisan karj maafi praman patra

किसान कर्ज माफी दूसरा चरण ताजा समाचार

किसान कर्ज माफी को शुरू हुए 1 साल बीत गया है पहले यह कर्ज माफी एक बार में की जानी थी जिससे किसानों को उम्मीद थी की उनका कर्ज जल्द ही माफ हो जायेगा और वे कर्ज मुक्त हो जाएंगे परन्तु ऐसा नहीं हुआ | मध्यप्रदेश सरकार किसानों का कर्ज माफ चरण वद्ध तरीके से कर रही है | जहाँ पहले चरण में 20 लाख 22 हजार 731 पात्र किसानों के 7,154 करोड़ 36 लाख रूपये के ऋण माफ़ किये गये हैं | दुसरे चरण में 12 लाख 2 हजार 78 ऋण खाताधारक किसनों के ऋण माफ़ किये जाना है | इसमें किसानों के लिए अच्छी खबर यह है की किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण शुरू हो गया है और किसानों को कर्ज माफी की राशि एवं प्रमाण-पत्र दिए जाने लगे हैं |

8,561 किसानों का 43.5 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया

कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने कसरावद कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित “जय किसान फसल ऋण माफी योजना” के द्वितीय चरण में भाग लिया दूसरे चरण में कसरावद विधानसभा क्षेत्र के 8561 किसानों के 43.50 करोड़ का कर्ज माफ किया गया है । इससे पहले सहकारिता मंत्री ने इस चरण में भिंड जिले की 1800 किसानों का 12 करोड़ 26 लाख रूपये की लोन माफ़ी की थी |

किसानों को दिए गए ऋण माफी प्रमाण-पत्र

कृषि मंत्री ने कसरावद की कृषि उपज मंडी प्रांगण में फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में कसरावद के 5805 किसान सहित जिले के कुल 36270 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि चुनौती पूर्ण और विपरीत परिस्थियों के बावजूद मप्र सरकार ने किसानों के हितों को सबसे पहले रखते हुए उनके फसल ऋण माफ करने के दिशा में कदम उठाया है ।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

44 COMMENTS

    • निजी बैंकों का नहीं होगा | आप किस राज्य से हैं ? यह सरकार की ऋण माफी योजना पर निर्भर करता है |

  1. 31 दिसम्बर 2018 को मेरे केसीसी खाते में 75000/- बैलेंस था, aur 3783/- रू का कर्ज़माफ़ी हुई है.

    आज की तारीख में 78000/- बैलेंस है। कृपया बताये दूसरी लिस्ट में मेरा कर्जमाफ होगा।

  2. 31 दिसम्बर 2018 को मेरे केसीसी खाते में 75000/- बैलेंस था, परन्तु 12/03/2019 को मेरे खाते में मात्र 3783/- रू का कर्ज़माफ़ी हुई है, जो की 31/03/2018 को मेरे खाते का शेष देयक था। आज की तारीख में 78000/- बैलेंस है। कृपया बताये दूसरी लिस्ट में मेरा कर्जमाफ होगा।

    • यदि अभी तक कर्ज माफ़ नहीं हुआ है तो होगा | कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम देखें |https://kisansamadhan.com/farmers-loan-waiver-list-see-farmers-name/

  3. हमे एक जानकरीं दे कि जिनका 2 लाख से अधिक है उनका कुछ भी पैसा माफ नही होगा फिर क्या ये सही है या गलत या 2 लाख तक होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version