Home किसान समाचार किसानों को दिया जा रहा है 50 हजार रुपये तक का पुरस्कार,...

किसानों को दिया जा रहा है 50 हजार रुपये तक का पुरस्कार, अभी करें ऑनलाइन आवेदन

kisan purasakr 2019-20 online aveddan

किसान पुरस्कार 2019-20 ऑनलाइन आवेदन

किसानों के द्वारा कुछ अलग तरह से किये गये काम को प्रोत्साहित करने तथा किसानों के बीच प्रचार करने के लिए किसानों को पुरस्कृत किया जाता है | इसका मुख्य उद्देश्य यह रहता अधिक से अधिक किसानों को नई तकनीक को बढ़ावा दिया जाए और किसान नवाचार करने के लिए प्रेरित हो |

बिहार राज्य सरकार नेशनल मिशन आंन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन एंड टेक्नोलाजी के अंतर्गत सब – मिशन आँन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना वर्ष 2020 के अंतर्गत राज्य के अतिविशिष्ट / उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों की सफलताओं को अन्य किसानो के बीच प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए प्रखंड , जिला एवं राज्य स्तर पर कृषि एवं कृषि से संबद्ध क्षेत्रों यथा उधान, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी आदि में अतिविशिष्ट / उत्कृष्ट कार्यों एवं उपलब्धियों के लिए किसानों को प्रोत्साहन करने हेतु राज्य सरकार द्वारा किसान पुरस्कार योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है |

किसानों को किन क्षेत्रों में पुरस्कार दिया जायेगा?

नेशनल मिशन आंन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन एंड टेक्नोलाजी के अंतर्गत सब–मिशन आँन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना वर्ष 2020 के अंतर्गत कृषि, उधान, पशुपालन एवं डेयरी आदि चिन्हित क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन किसान कर सकते हैं | इसमें रबी मौसम में किसान पुरस्कार हेतु गेहूं, आलू, गायपालन एवं मत्स्यपालन को चिन्हित किया गया है | एक किसान एक से अधिक क्षेत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं |

पुरस्कार कितना दिया जायेगा ?

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया की किसानों को पुरस्कार तीन स्तर पर दिए जायेंगे | पहला पुरस्कार प्रखंड स्तर पर, दूसरा पुरस्कार जिला स्तर पर तथा तीसरा पुरस्कार राज्य स्तर पर दिया जा रहा है | अलग – अलग स्तर पर पुरस्कार की राशी अलग–अलग है |

प्रखंड स्तर पर पुरस्कार राशि

प्रखंड स्तर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक – एक किसान को को पुरस्कार स्वरूप किसानश्री की उपाधि , एक प्रशस्ति पात्र के साथ 10 हजार रुपया दिया जायेगा |

जिला स्तर पर पुरस्कार राशि

जिला स्तर पर उत्कृष्ट रहने वाले किसानों को एक – एक किसानश्री की उपाधि , एक प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार रुपये दिये जायेंगे |

राज्य स्तर पर पुरष्कार राशि

राज्य स्तर पर उत्कृष्ट रहने वाले एक – एक किसान को किसानश्री, एक प्रशस्ति पत्र एवं 50 हजार रुपये दिया जायेगा |

किसानों का चयन का आधार क्या रहेगा ?

किसानों के द्वारा किये गये आवेदन में प्रखंड स्तर , जिला स्तर तथा प्रदेश स्तर पर अब्बल रहने का आधार तय किया गया है | इसके लिए किसान एक से अधिक क्षेत्रों या फसलों, गायपालन, मत्स्यपालन में अब्बल रहना होगा | इसके आधार पर किसानों को पुरस्कार के लिए चयन किया जायेगा |

आवेदन के लिए क्या जरुरी है ?

  1. किसान के फोटो का स्कैन कापी 50 KB तक jpg format में अपलोड करें |
  2. किसान हस्ताक्षर का स्कैन कापी 30 KB तक jpg format में अपलोड करें |
  3. किसान के पहचान पत्र का स्कैन कापी 200 KB तक jpg format में अपलोड करें |

किसान पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन

आवेदन के लिए किसान 27 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन बामेती अथवा कृषि विभाग के आत्मा योजना के अंतर्गत किसान पुरस्कार कार्यक्रम के पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है |

अधिक जानकारी के लिए किसान पुरस्कार हेतु शर्तें, किसान की पात्रता तथा आवेदन करने एवं चयन की प्रक्रिया कृषि विभाग एवं बामेती के वेबसाईट पर उपलब्ध है | किसान भाई / बहन अपने जिला कृषि पदाधिकारी / परियोजना निदेशक, आत्मा / सहायक निदेशक, उधान प्रखंड कृषि पदाधिकारी / प्रखंड तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर एस योजना का लाभ लें |

किसान पुरस्कार योजना में भाग लेने के लिए आवेदन हेतु क्लीक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

20 COMMENTS

  1. हम किसानो के साथ खरीफ व् रबी आदि फसल बोन हेतु को ऑपरेटिव सोसायटी आदि बेंको लोन लिया जाता था वो भी अब सरकार के द्वारा ऋण माफ़ करने के बावजूद बैंक नहीं दे रही है की आपका खाता ओवरडुए हो चूका है यह कह कर टाला जा रहा है यदि सरकार ने ऋण माफ़ किया जिसका प्रमाण हम किसानो को दे दिया फिर भी ओवरडीयू क्या है व् नए खाता धारक को भी अभी चालु नहीं हुए है कहकर टाला जा रहा है अभी चालु तो खरीफ का समय निकलने के बाद किसान लोन से क्या करेगा इसलिए नए खाता धारक को व् पुराने खाताधारक को समय पर लोन मिले ताकि समय अपनी खेती कर सके व् पशुओ के लिए चारा ऊगा इस हेतु उपयोगी साहयतार्थ कदम ???

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version