Home किसान समाचार मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ लोगों ने कराया पंजीयन, पीएम...

मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ लोगों ने कराया पंजीयन, पीएम मोदी ने की जल्द पंजीकरण कराने की अपील

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration

देश में लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इस कड़ी में केंद्र सरकार ने लोगों की छतों पर सोलर रूपटॉप की स्थापना के लिए पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ पाने के लिए देश के 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से इस योजना में शीघ्र पंजीयन कराने की अपील की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले परिवारों की सराहना की और कहा कि पर्यावरण अनुकूल वातावरण देने के लिए यह योजना बड़ा काम करने जा रही है। उन्होंने कहा कि देशभर में तेजी से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लॉन्च होने के एक महीने में 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने पहले ही पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है।

पीएम ने शीघ्र पंजीयन कराने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण हो रहे हैं। असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 5 लाख से अधिक पंजीकरण देखे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वे भी शीघ्र करा लें।

मुफ्त बिजली योजना के तहत कितनी सब्सिडी दी जाती है?

इस योजना के अंतर्गत एक किलोवॉट के सोलर संयन्त्र लगाने पर 30 हजार रूपये, दो किलोवॉट सोलर संयन्त्र लगाने पर 60 हजार रुपए तथा तीन किलोवॉट या उससे ऊपर के सोलर संयन्त्र स्थापना पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। यह सब्सिडी पहले से ज्यादा है। योजना के तहत लाभार्थी को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। शेष अतिरिक्त बिजली को लाभार्थी डिस्कॉम को बेचकर अतिरिक्त आमदनी भी कर सकते हैं।

कैसे करें मुफ्त बिजली योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण

अधिक से अधिक व्यक्ति योजना का लाभ ले सके इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जहां इच्छुक व्यक्ति आसानी से आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को राष्ट्रीय पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन करना होगा या pmsuryaghar App डाउनलोड करके भी पंजीयन किया जा सकता है। पोर्टल पर छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए एक कंपनी का चयन करना होगा। इसके अलावा पोर्टल पर सोलर संयंत्र लगाने के लिए आवश्यक जगह, उससे होने वाले लाभ, विक्रेता की रेटिंग आदि की जानकारी भी देखी जा सकती है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version