Home किसान समाचार सरकारी योजना के तहत मिले बीज से इस किसान को मिला दोगुना...

सरकारी योजना के तहत मिले बीज से इस किसान को मिला दोगुना उत्पादन

Beej Gram Yojana se Kheti me Munafa

देश में विभिन्न फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान पर बीज दिये जाते हैं। यह बीज नई उन्नत किस्मों के होते हैं ताकि कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त की जा सके। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के एक ऐसे ही किसान ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए बीज से दुगुना उत्पादन प्राप्त किया है। किसान को यह बीज प्रधानमंत्री बीजग्राम योजना के तहत उपलब्ध कराये गये थे।

शाजापुर जिले की शुजालपुर तहसील के कड़वाला गांव के किसान हीरालाल विश्वकर्मा के अनुसार प्रधानमंत्री बीज ग्राम योजना के तहत मिले बीज लगाने से सोयाबीन की फसल का उत्पादन दोगुना बढ़ गया है। जिससे उनकी आमदनी में भी वृद्धि हुई है।

किसान को कितना मुनाफा हुआ

किसान हीरालाल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 3 हेक्टेयर जमीन है। जिसमें वे खरीफ में सोयाबीन तथा रबी में गेहूं और चने की फसल लेते हैं। हीरालाल ने कृषि विभाग से प्रधानमंत्री बीजग्राम योजना से 30 किलो सोयाबीन बीज (किस्म RVS 2001-4) खरीफ वर्ष 2023-24 में लिया था। उन्होंने 0.418 हेक्टेयर रकबे में यह बीज बोया तथा बीजोपचार भी कराया। पानी की कमी देखकर एक बार सिंचाई भी की तथा 100 दिन बाद फसल की कटाई हाथों से कराई।

तौलने पर हीरालाल को औसतन 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज मिली। शुजालपुर मंडी में 5,200 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर उपज बेचने पर हीरालाल को 1 लाख 56 हजार रुपए मिले। प्रति हेक्टेयर लागत लगभग 50 हजार रुपए आई। किसान के मुताबिक़ उसे एक हेक्टेयर से करीब 1 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

उत्पादन हुआ दोगुना

किसान हीरालाल ने बताया कि उन्होंने अपने दूसरे खेत में घर का बीज बोया था। तुलनात्मक अध्ययन किया, तो बीजग्राम योजना से मिले बीज का घर के बीज से लगभग दुगुना उत्पादन मिला है। किसान हीरालाल अब अन्य किसानों को भी यह सलाह दे रहें है की वे भी प्रधानमंत्री बीज ग्राम योजना के तहत उन्नत बीज लेकर अपनी फसलों का उत्पादन एवं आमदनी बढ़ायें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version