Home किसान समाचार जानिए क्या रहा इस वर्ष गेहूं एवं अन्य रबी फसलों की बुआई...

जानिए क्या रहा इस वर्ष गेहूं एवं अन्य रबी फसलों की बुआई का रकबा

rabi faslo ki buai 19-20

रबी सीजन में कुल फसलों की बुआई

पिछले कुछ वर्षों में मौसम का साथ नहीं देने के कारण फसल की बुआई पर काफी असर पड़ा है कई बार बुआई अच्छी होने के बाबजूद भी बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के चलते फसल को नुकसान होने के कारण उत्पादन पर असर पड़ा है | इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से खरीफ फसल को काफी नुकसान पहुंचा था परन्तु अच्छी वर्षा के चलते ही रबी फसल की बुआई अच्छी हुई है |

केंद्र सरकार के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019–20 के रबी मौसम में फसलों की बुआई पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा बेहतर है | देश में रबी मौसम में 27 दिसम्बर 2019 तक कुल 571.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई की गई है जो पिछले साल की इसी अवधि में 536.35 लाख हेक्टेयर थी | इस साल 35.9 लाख हेक्टेयर ज्यादा क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई हुई है | रबी फसल बोने वाले लगभग सभी राज्यों में मिट्टी की नमी में सुधार के साथ रबी फसलों की बुआई में तेजी आई है |

इस वर्ष रबी फसलों की कुल बुआई का रकबा

राज्यों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 297.02 लाख हेक्टेयर में गेहूं 13.90 लाख हेक्टेयर में धान, 140.13 लाख हेक्टेयर में दलहन, 46.66 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज और 74.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन की बुआई / रोपाई की गई है |

रबी फसलों के इस साल अब तक और पिछले साल के बुआई क्षेत्र इस प्रकार है :-
फसलें
2019 – 20 का बुआई क्षेत्र / लाख हेक्टेयर
2018 – 19 का बुआई क्षेत्र / लाख हेक्टेयर

गेहूं

297.02

270.75

धन

13.90

11.93

दलहन

140.13

136.83

मोटे अनाज

46.66

42.12

तिलहन

74.12

74.72

कुल फसल

571.84

536.35

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version