Home किसान चिंतन आखिर इन किसानों से क्या गलती हुई जो इन्हें नहीं दी जा...

आखिर इन किसानों से क्या गलती हुई जो इन्हें नहीं दी जा रही पीएम किसान योजना की किस्त

kisano ko kyo nahi di ja rahi pm kisan yojna ki pahli kisht ka paisa

किसान सम्मान निधि योजना किस्त

किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई पीएम किसान योजना आज पूरा होते नहीं दिख रही है | योजना के तरह पहले 1 फरवरी को 2 हेक्टयर तक के किसनों को प्रति वर्ष 6,000 रुपया प्रत्येक 4 माह पर 2,000 दिया सुनिश्चित किया गया था | पीएम किसान योजना को चुनाव को देखते हुए 1 दिसम्बर 2018 से लागु किया गया था | इसके लिए 25 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए थे | इसका मतलब की देश के किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपया देने के लिए 75,000 करोड़ रुपया जारी किया गया | देश के आम चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने इसे लाभार्थी किसानों को जारी कर दिया | 14.5 करोड़ किसान योजना के अंतर्गत आ रहे हैं |

पीएम किसान योजना की ताजा स्थिति

 ताज रिपोर्ट के अनुसार ऐसा लगता है की समय के साथ योजना में कमी आती जा रही है  | जहाँ कुछ किसानों को अभी तक दो से तीन किश्त का लाभ ले चुके हैं वही कुछ किसान अभी भी अपनी पहली किश्त की ही राह देख रहें हैं | वह किसान यह भी नहीं समझ पा रहे हैं की उनकी एक भी किश्त क्यों नहीं आई है |

एसे भी राज्य है जो 10 माह बीत जाने के बाद भी एक भी किसान को एक भी किश्त नहीं दिया गया है | सभी राज्यों के मिलाकर पहली किश्त 71,44,296 किसानों को दिया गया था जबकि दूसरी किश्त 6,54,18,886 किसानों को तो 3,83,16,673 किसानों को तीसरी किश्त तक दी जा चुकी है |  यहाँ तक की प्रधानमंत्री स्वयं यह बात अभी एक रेली को सबोधित कर के कह चुके हैं की अभी तक 6.50 करोड़ किसान परिवारों खाते में 21 हजार करोड़ रु दिए गए हैं |

इन राज्यों के किसानों को नहीं दी गई एक भी किश्त

इन सभी राज्यों में से पश्क्षिम बंगाल, सिक्कम, लक्ष्य दीप, दिल्ली के किसानों को एक भी किश्त नहीं दिया गया है | इसमें से लक्ष्य दीप तथा पश्क्षिम बंगाल राज्य से एक भी किसानों ने योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं किया है |

सिक्कम से 3063 किसान तथा दिल्ली से 10784 किसनों ने योजना के लाभ लेने के लिए अप्लाई किया था लेकिन अभी तक एक भी किसानों को एक भी किश्त नहीं दी गई है |

कुछ राज्यों पर मेहरबानी

वहीँ अभी तक कुछ राज्यों में किसानों के ऊपर अधिक मेहरवानी की गई है उधाहरण के तौर पर गुजरात राज्य वहीं गुजरात में 45,13,551 किसानों ने योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन किया था , जिसमें से 43,41,076 किसानों को पहली तथा 37,77,211 किसानों को दूसरी तथा 13,99,323 किसानों की तसरी किश्त जारी कर दिया गया है | गुजरात पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने वाला राज्य है |

 इस बात को समझना होगा कि केंद्र सरकार ने कहा था की जो राज्य केंद्र सरकार को किसानों की सूचि उपलब्ध कराएगा तो उसी तरह राज्य को योजना का लाभ दिया जायेगा | लेकिन पहली किश्त प्राप्त किये हुये किसानों को दूसरी किश्त का लाभ में बहुत अंतर हैं | इससे साफ जाहिर होता है कि योजना का लाभ देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है | इसके अलवा योजना पर राजनितिक अंतर किया गया है |

पीएम किसान योजना में किस राज्य के कितने किसानों को कितनी किश्त दी गई जानने के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

1 COMMENT

  1. प्रधानमंत्री कितना भी अच्छा करें लेकिन किसान का नाम बदनाम करके कागरेसिये उत पटाखे बातें करते रहेंगे में एक किसान हूं पिंडियों से हमारा पैसा ही खेती है हम मोदीजी की हर योजना से सन्तुष्ट है दिल्ली आ रहे सभी टैक्टर लेकर किसान नहीं बिचौलिये है किसान पर भर अपनी खेती घर नहीं छोड़ सकता उनकी जांच होनी चाहिये असली किसान को सरकार के सामने बदनाम कर देंगे कोई सहायता भी नहीं मिलेगी गंभीर विषय है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version