Home किसान समाचार मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी: 26 फरवरी को इन जगहों पर...

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी: 26 फरवरी को इन जगहों पर बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले

मौसम पूर्वानुमान: 26 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

भारत में इस समय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसका सबसे अधिक असर 26 एवं 27 फरवरी को रह सकता है | या किसनों के लिए चिंताजनक है क्योंकि बारिश एवं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की समभ्वना भी बनी हुई है | इस समय बारिश का असर लगभग पुरे उत्तरी राज्यों में देखा जा सकता है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भारत के विभन्न राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है इसके अनुसार देश की इन जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि एवं तेज हवाएं चल सकती हैं | झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में गरज के साथ वर्षा जारी रहेगी। वज्रपात की भी उम्मीद यहाँ के कुछ स्थानों में है। पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में भी बारिश शुरू होगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने की सम्भावना है।

आइये जानते हैं 26 फरवरी को इन राज्यों के किन जिलों हो सकती है बारिश या ओलावृष्टि

पंजाब एवं हरियाणा राज्य

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के अनुसार सम्पूर्ण पंजाब एवं हरियाणा राज्यों में गरज चमक के साथ वर्षा होगी | मौसम विभाग ने पंजाब एवं हरियाणा राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बारिश एवं ओले गिर सकते हैं |

राजस्थान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार उत्तरी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करोली, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं एवं बारिश के साथ बौछारें भी गिर सकती हैं एवं ओले गिरने की संभवना से इनकार नहीं किया जा सकता| वहीँ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगड़, चुरू, श्री गंगानगर जिलों में जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं एवं बारिश के साथ बौछारें भी गिर सकती हैं एवं ओले गिरने की संभवना से इनकार नहीं किया जा सकता | 

उत्तरप्रदेश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार 26 फरवरी को पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जिलों में में कहीं कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं एवं बारिश के साथ बौछारें भी गिर सकती हैं एवं ओले गिरने की संभवना से इनकार नहीं किया जा सकता| 

मध्यप्रदेश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के नागपुर केंद्र के अनुसार अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, उमरिया, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, रीवा, सतना सीधी, सिंगरौली,चतरपुर, टीकमगढ, पन्ना, दमोह जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं एवं बारिश के साथ बौछारें भी गिर सकती हैं एवं ओले गिरने की संभवना से इनकार नहीं किया जा सकता |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version