Home किसान समाचार पशु चिकित्सालयों में किया जायेगा पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन

पशु चिकित्सालयों में किया जायेगा पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन

Veterinary Relief Society

पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी

पशुपालन के क्षेत्र में किसानों की आय बढाने के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है | जिसमें पशुओं के लिए लोन, सब्सिडी के साथ-साथ पशुचिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है जिससे पशुपालन की लागत को कम कर, पशुपालकों की आय को बढाया जा सके | राजस्थान सरकार ने राज्य के पशुपालकों के लिए तहसील स्तर पर पशुचिकित्सालय खोल रही है तथा पशु एम्बुलेंस की शुरुआत भी की है |

वर्तमान समय में राज्य में 200 पशुचिकित्सा उपकेंद्र संचालित किये जा रहे हैं तथा 198 पशु औषधालयों को पशु चिकित्सालयों का संचालन किया जा रहा है | राज्य में 108 के तर्ज पर 102 – मोबाईल वेटेनरी सेवा 48 करोड़ रूपये से शुरू की जा रही है |

इस तरह होगा पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी के गठन

राज्य सरकार वर्ष 2021–22 के बजट में राजकीय पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी के गठन करने का प्रस्ताव था | इसके अनुरूप राज्य सरकार ने पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी गठन हेतु सहकारिता विभाग को अधिसूचना जारी कर दिया है | पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी के गठन हेतु पंजीयन शुल्क 250 रुपये निर्धारित कर दिया गया है |

यह जानकारी देते हुए शासकीय सचिव पशुपालन विभाग डॉ. आरुषी मलिक ने बताया कि रिलीफ सोसायटी के गठन से जहां पशु चिकित्सालय परिसर की साफ़–सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित हो सकेंगे वहीं वित्तीय संस्थाओं, दानदाताओं व अन्य स्त्रोतों से सहायता, चंदा तथा उपकरण आदि प्राप्त कर पशु चिकित्सालयों का सुदृढ़ किया जा सकेगा |

डॉ. मालिक ने बताया कि रिलीफ सोसायटी में राजकीय सदस्यों सहित दो गैर राजकीय सदस्य जिसमें प्रगतिशील पशुपालक/दानदाता (जिला स्तरीय पशु चिकित्सालय के लिए न्यूनतम 2.0 लाख, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के लिए न्यूनतम 1.0 लाख एवं पशु चिकित्सालय के लिए न्यूनतम 50 हजार रूपये की राशि दान करने वाले) का मनोनयन अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा |   

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version