Home किसान समाचार किसान सम्मान निधि योजना में किस्त लेने के लिए किसान यहाँ करवाएं...

किसान सम्मान निधि योजना में किस्त लेने के लिए किसान यहाँ करवाएं आधार कार्ड का सत्यापन

pm kisan samman nidhi kist adhar verified

पीएम किसान योजना में आधार कार्ड सत्यापन

https://youtu.be/18Jpw1ZvlA4
PM-Kisan | प्रधानमंत्री किसान योजना में किसान स्वयं आवेदन कैसे करें | किसान आवेदन कैसे सुधारें |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का एक वर्ष पूरा हो गया है लेकिन अभी तक वादे के अनुसार पैसा नहीं दिया गया और ना ही उतने किसानों को योजना का लाभ मिला है जितने किसानों ने योजना के लिए आवेदन किये है | बहुत से ऐसे किसान है जिसे एक भी किस्त नहीं मिली है तो कुछ किसानों को दूसरी और तीसरी किस्त नहीं मिल सकी है | वहीँ जबकि कुछ किसान चौथी किस्त भी ले चुके हैं |

किसानों के आधार कार्ड का किया जा रहा है सत्यापन

इसी को लेकर राजस्थान विधान सभा में इस योजना को लेकर सवाल पूछ गया है | जिस पर सहकारिता मंत्री श्री अंजना ने जवाब देते हुए बताया है कि प्रत्येक 15 दिन में लगातार कैंप लगाकर आधार कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है | उन्हने कहा कि यह एक स्वैच्छिक योजना है, किसानों के आधार कार्ड का सत्यापन किसानों के कैंप में आने पर निर्भर करती है, इस कारण विलम्ब हो रहा है फिर भी सरकार अपने स्तर पर सत्यापन का लगातार प्रयास कर रही है |

राजस्थान में प्रथम किस्त का भुगतान किसानों को हो चूका है तथा दूसरी किस्त का भुगतान केंद्र द्वारा राशि नहीं आने के कारण नहीं हुआ है | उन्होंने कहा कि यह सही है कि योजना के अंतर्गत राशि सीधे किसानों के खातों में आती है, लेकिन किसानों को भुगतान आधार के सत्यापन के अभाव में नहीं बल्कि केंद्र से राशि नहीं आने के अभाव में अटका है |

अभी तक किसानों को कूल भुगतान

6 फरवरी 2020 तक 67 लाख 10 हजार 471 कृषकों द्वारा आवेदन किया गया है | जिला स्तर पर कार्यरत राजस्व अधिकारीयों द्वारा सत्यापन करने के उपरांत 63 लाख 41 हजार 441 आवेदन पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किये जा चुके हैं | उन्होंने बताया कि भारत सरकार स्तर पर पीएम – किसान पोर्टल पर अपलोड किये गये आवेदन पत्रों के विरुद्ध 62 लाख 54 हजार 316 कृषकों के आवेदन पत्रों की जाँच की जा चुकी है | शेष आवेदन पत्रों की जाँच होना भारत सरकार की स्तर पर बकाया है |

सहकारिता मंत्री ने बताया कि 50 लाख 20 हजार 4 कृषकों का आधार वेरिफिकेशन हो चूका है | शेष कृषकों का आधार वेरिफिकेशन कार्य प्रक्रियाधीन है, जो कृषक की इच्छा पर निर्भर है | आधार सत्यापन हेतु जिला स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है वहां जाकर करवा सकते हैं |

उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा | उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत 6 फरवरी 2020 तक 47 लाख 32 हजार 573 किसानों को प्रथम किस्त 46 लाख 50 हजार 480 किसानों को द्वितीय किस्त, 36 लाख 51 हजार 284 किसानों को तृतीय किस्त एवं 15 लाख 85 हजार 995 किसानों को चतुर्थ किस्त से लाभान्वित किया गया है | शेष सत्यापन 1 लाख 75 हजार 404 कृषकों के आवेदन पत्रों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

102 COMMENTS

  1. आधार नंबर 356246677113 में दूसरी एवं पांचवी किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किस्त प्राप्त नहीं हुई
    नाम सतीश चंद ग्राम खतोआ पोस्ट अभय राजपुर तहसील नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश पिन कोड 26 2407
    मोबाइल नंबर 971993 6776

  2. सर जी नमस्ते,, मेरा नाम -AVNEESH CHAUBE ,,सर जी अब मैं क्या बताऊ अपने घर की कहानी, फिर भी सर जी मै बता रहा हूँ,, सर जी, मुझे 2 जनवरी 2020.को मुझे दो किस्त मिली और मेरे गाव में सभी लोगों को तब से दो दो किस्त और मिल चुकी पर मुझे 3.4.5.किस्रत नही मिली सर जी, लॉकडाऊन में बहुत परेशान हू सर जी, कृपया मुझे भी पैसा दिलवाने का कष्ट करे,, जय श्री राम

    • PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
      ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें |https://pmkisan.gov.in/ यदि कोई गलती हो तो सुधार हेतु जिले में आवेदन करें

  3. 1800115526 इस नंबर पर भी फोन लगाकर पता किया कुछ भी नहीं बता रहा है ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है क्या पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन नहीं लग रहा है कृषि अधिकारी से बात करते हैं तो वह बोलते हैं पटवारी से संपर्क करो पटवारी भी नहीं सुनता है उसको भी बता दिया है इतनी कोशिश करने के बाद भी मेरा पैसा नहीं आ रहा है

  4. सर मेरा आधार नंबर 48 59 9258 65 99 मेरा मेरा पीएम किसान पोर्टल पर 6 माह से pending for state level per bata raha hai अभी तक एक भी किश्त नहीं मिली पटवारी भी नहीं सुन रहा है और कंप्यूटर वाले हर बाल ₹100 लेते हैं बोले आप का फार्म आगे बढ़ा दिया है ऑनलाइन भर दिया है मैं बहुत परेशान हूं कहीं सुनवाई नहीं हो रही है ना ₹1 मेरे खाते में अभी तक आ रहा है कोई हेल्पलाइन नंबर पर फोन भी नहीं लगता

  5. Mere uco bank मैं खाता है बैंक वालों ने लोन लेने से मना कर दिया और बोला की जब तक एलपीसी नहीं होगा तब तक केसीसी नहीं दे सकते हैं आप ही बताएं क्या करें मैं बिहार से समस्तीपुर जिला

  6. श्रीमान जी मेरा आधार485992586599है जो ऑलरेडी रजिस्ट्रेशन दिखा रहा है पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस नहीं खुल रहा है करीब 3 महीने हो चुके हैं अभी तक पैसे आए हैं कोई नहीं सुन रहा है पटवारी भी नहीं सुन रहा है मैं क्या करूं किसके पास जाएं क्या करें आप ही है इसका कुछ समस्या का हल कीजिए कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है

  7. सर मेरा तीन किस्त आई है और चौथी किस्त नही आई है और चेक करने पर पता चलता है कि आधार कार्ड संख्या सत्यापित नहीं है और हमारा आधार नम्बर गलत हो गया है जो कि यह है 295653798983हैऔर हमारा सही आधार नम्बर यह है 295653298983 और हमने सही भी किया मोबाइल से लेकिन पैसा अभी तक नहीं आया तो सर प्लीज अगर हो सकता है तो मेरा आधार कार्ड नम्बर सही करने कि कृपा करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version