Home किसान समाचार जिन किसानों ने कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन किया है...

जिन किसानों ने कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन किया है उनके लिये काम की खबर 

krishi Yantra Anudan MP

देश में अधिक से अधिक किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है। इसके लिए अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा किसानों से आवेदन माँगे जाते हैं। इस कड़ी में बीते दिनों मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मल्टीक्रॉप थ्रेसर, रिवर्सिबल प्लाऊ एवं स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्रों के लिए आवेदन माँगे गये थे।

राज्य के किसानों से इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन जनवरी एवं फरवरी 2024 के दौरान माँगे गये थे। जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से पात्र किसानों का चयन कर उन्हें योजना का लाभ दे दिया गया है। परंतु ऐसे भी कई किसान हैं जिन्होंने इस दौरान आवेदन तो किया था परन्तु उनका चयन नहीं हुआ है। ऐसे में आवेदन करने वाले किसानों में से जिन किसानों को अभी तक धरोहर राशि वापस नहीं मिली है विभाग द्वारा वह राशि अब उन किसानों को वापस की जा रही है।

किसानों को करना होगा यह काम

दरअसल मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा 1 जनवरी 2024 एवं 21 फरवरी 2024 के दौरान मल्टीक्रॉप थ्रेसर, रिवर्सिबल प्लाऊ एवं स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्रों की लॉटरी निकाली गई थी। जिसके बाद जिन किसानों का चयन नहीं हुआ है उन किसानों को धरोहर राशि वापस कर दी गई है। लेकिन ऐसे किसान जिन्हें अभी तक आवेदन के दौरान की गई जमा राशि वापस नहीं मिली है वे किसान रजिस्ट्रेशन नंबर, यन्त्र का नाम, ज़िला, किसान का नाम, भुगतान का दिनांक, बैंक खाते का विवरण( जिस खाते से भुगतान किया गया हो), बैंक का नाम, खाता नंबर, IFSC कोड, बैंक स्टेटमेंट आदि जानकारी विभाग द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबर पर देना होगा। जिसके बाद उनके द्वारा जमा की गई धन राशि वापस किए जाने की प्रक्रिया को किया जाएगा।

बता दें कि मल्टीक्रॉप थ्रेसर, रिवर्सिबल प्लाऊ एवं स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन हेतु विभाग द्वारा अलग-अलग धरोहर राशि विभाग की ओर से माँगी गई थी ताकि इच्छुक किसान ही योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। किसान अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल farmer.mpdage.org पर विज़िट करें। इसके अलावा जिन किसानों ने कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया था वह किसान धरोहर राशि का रिफंड कृषक प्रोफाइल में जा कर ऑनलाइन लेनदेन की स्थिति में देख सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version