Home किसान समाचार 16 अप्रैल से यहाँ दी जाएगी मशरूम उत्पादन पर ट्रेनिंग, अभी करें...

16 अप्रैल से यहाँ दी जाएगी मशरूम उत्पादन पर ट्रेनिंग, अभी करें आवेदन

mushroom training 2021

मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

किसानों की आय को दोगनी करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा नकदी एवं उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे कम लागत में किसान अधिक आय अर्जित कर सकें | किसानों को इसके लिए विभिन्न फसलों पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है | पिछले कुछ वर्षों से मशरूम की खेती को अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है क्योंकि यह सेहतमंद एवं प्रोटीनयुक्त होने के चलते बाजार में लगातार इसकी मांग भी बड़ी है | साथ ही मशरूम की खेती किसान कम जगह एवं कम समय में करके अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं | सबसे बड़ी बात यह है की इसका बाजार स्थानीय स्तर भी उपलब्ध है |

मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को मशरूम उत्पदान पर सब्सिडी भी देती है | किसान कम लागत में वैज्ञानिक तरीके से मशरूम उत्पादन कर सकें इसके लिए सरकार कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण देती है | प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिहार के समस्तीपुर में डॉ.राजेन्द्र प्रसाद विश्वविध्यालय के तरफ से मशरूम पर ट्रेनिंग दी जा रही है | विश्वविद्यालय में मशरूम उत्पदान के अलग-अलग विषयों पर वर्षभर ट्रेनिंग दी जाती है | किसान समाधान इस ट्रेनिंग की पूरी जानकारी लेकर आया है |

मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण (Training) कब दी जाएगी ?

पूसा विश्वविध्यालय के द्वारा “मशरूम स्पान प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी” पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है | यह यह प्रशिक्षण 16 से 30 अप्रैल 2021 के बीच दिया जायेगा | जिस किसान को मशरूम का ट्रेनिंग प्राप्त करना है वह 15 दिन की व्यवस्था करके जाएं, वहाँ रहने की सुविधा है |

आवेदन के लिए कितने सीटें है ?

इस ट्रेनिंग के लिए 15 आवेदनों को ही मंजूर किया जाना है | इसके लिए पहले आवेदन करने वाले आवेदक को पहले मौका दिया जायेगा | प्रत्येक माह अलग–अलग विषय पर ट्रेनिंग दी जाती है | इसके लिए पहले से ही विषय तय कर दिए जाते हैं | फरवरी माह में होने वाले ट्रेनिंग के लिए 15 आवेदकों को मशरूम में इंटरप्रोनरशिप विषय पर प्रशिक्षण दिया गया था |

मशरूम स्पान प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी पर प्रशिक्षण हेतु पंजीयन

मशरूम स्पान प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी पर प्रशिक्ष्ण प्राप्त करने के लिए पंजीयन शुरू हो चुके है | यह पंजीयन 11 अप्रैल 2021 तक किया जाना है इच्छुक व्यक्ति इस बीच अपना आवेदन कर सकते हैं | पंजीयन पूर्ण होने पर नए आवेदन रोक दिए जाएंगे |

ट्रेनिंग हेतु शुक्ल (FEE)

इस एक माह की ट्रेनिंग के लिए 5,000 रुपये का शुल्क रखा गया है | यह सभी आवेदक के लिए है जो ट्रेनिंग से पहले देना होगा | इसके अलवा प्रशिक्षण के लिए रहने तथा खाने के लिए अलग से शुल्क देना होगा या फिर आप खुद से व्यवस्था कर सकते हैं |

ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें ?

कोई भी प्रतिभागी आवेदन करना चाहते हैं तो वह ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आवेदक को एक फार्म भरकर तथा 5000 रूपये ऑनलाइन जमा करके फार्म को ऑनलाइन भेज दें | इसके अलावा किसान raudayaram@gmail.com मेल आईडीई पर भी जानकारी ले सकते हैं | किसान अधिक जानकारी के लिए 9430464088 पर भी कॉल कर सकते हैं |

प्रशिक्षण हेतु शुल्क यहाँ जमा करवाएं

आवेदक इस पते पर डी.डी. बनवाकर राशि जमा कर सकते हैं किसान जो डी.डी .जमा किया जाते उसकी एक छायाप्रति अपने पास रखें |

  • खाता धारक का नाम – mushroom revolving fund
  • खाता संख्या – 4512002100001682
  • आई.एफ.एस.कोड. – PUNB0451200
  • बैंक का नाम – PUNJAB NATIONAL BANK, RAU PUSA BRANCH

मशरूम ट्रेनिंग हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

किसान यहाँ से भी ले सकते हैं प्रशिक्षण

इसके अतिरिक्त इच्छुक किसान भाई-बहन अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र अथवा अपने राज्य के कृषि विश्वविद्यालय से भी मशरूम की ट्रेनिंग ले सकते हैं |

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

    • जी आप अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विश्वविद्यालय से सम्पर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | आपके जिले में कृषि विज्ञान केंद्र Krishi Vigyan Kendra Bhatapara, Balodabazar Road,Village- Khapradih, Block- Bhatapara, Distt. Balodabazar-Bhatapara में स्थित है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version