Home किसान समाचार 610 किसानों को सब्सिडी पर दिए गए ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र

610 किसानों को सब्सिडी पर दिए गए ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र

Subsidy on tractors and other agricultural machinery

ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान

देश में कृषि क्षेत्र में श्रमिकों की प्रतिदिन घटती संख्या के कारण मजदूरी दर के साथ साथ कृषि लागत में भी इजाफा हो रहा है, जो किसानों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण है। खेत की जुताई से लेकर फसलों की कटाई तक कृषि श्रमिकों का उपयोग होता है। ऐसे में कृषि श्रमिकों का समय पर न मिलना और अधिक मज़दूरी के चलते किसानों को काफी परेशानी होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी सब्सिडी दी जाती है।

इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण योजना के माध्यम से सामान्य वर्ग के किसानों के साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला कृषकों को भी 40 से लेकर 50 प्रतिशत तक अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है। साथ ही किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए बैंक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

किसानों को अनुदान पर दिए गए 610 ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिलें में सरकार द्वारा संचालित कृषि यांत्रिकीकरण की योजना-कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन व अन्य सहभागी योजनाओं के माध्यम से पिछले 4 वर्षों में 610 कृषकों को ट्रेक्टर एवं शक्ति चलित कृषि यंत्र उपलब्ध कराकर राशि 5 करोड़ 90 लाख 42 हजार रुपए का अनुदान राशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। इसमें वर्ष 2019-20 में ट्रेक्टर, पावर टिलर, थ्रेसर रोटावेटर, सीडकम फर्टिलाइजर ड्रिल, मिनीराईस मिल, रीपर पर 58 लाख 59 हजार रुपए का अनुदान 99 किसानों को दिया गया है।

वर्ष 2020-21 में कृषकों की संख्या बढ़ते क्रम में ट्रेक्टर, पावर टिलर, थ्रेसर रोटावेटर, सीडकम फर्टिलाइजर ड्रिल, मिनीराईस मिल, रीपर पर 110 कृषकों को 1 करोड़ 39 लाख 96 हजार रूपए का अनुदान प्राप्त हुआ है। वर्ष 2021-21 में ट्रेक्टर एवं अन्य शक्ति चलित कृषि यंत्रों पर 121 कृषकों द्वारा 1 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए का अनुदान लाभ प्राप्त किया। वर्ष 2022-23 में 168 ट्रेक्टर, 7 पैडीट्रांसप्लांटर, 26 रीपर, 8 कम्बाईन हार्वेस्टर, 7 मिनीराईस व दाल मिल, 25 थ्रेसर, पावर टिलर, 32 सीडकम फर्टिलाइजर ड्रिल, 6 अन्य यंत्र, बेलर, कल्टीवेटर, लेबलर, हेरो एवं पावर वीडर कुल 280 कृषकों द्वारा 2 करोड़ 36 लाख 22 हजार रूपए का अनुदान लाभ प्राप्त किया है। 

किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए बैंक से दिया जा रहा है ऋण

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 के पूर्व वर्षों की तुलना में कृषि यंत्र का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या में चार गुना अनुदान राशि वितरण में डेढ़ गुना अधिक वृद्धि हुई है। सरकार द्वारा कृषि यंत्र खरीदी हेतु आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को उनकी उपयोगिता के अनुसार कृषि यंत्र प्रदान कराने के लिए ट्रेक्टर एवं अन्य शक्ति चलित कृषि यंत्रों पर बैंकों के माध्यम से आसानी से ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Notice: JavaScript is required for this content.

12 COMMENTS

    • सर किसान क्रेडिट कार्ड पर ले सकते हैं। यदि कृषि यंत्र के लिए चाहिए तो पहले सब्सिडी के लिए आवेदन करें चयन होने के बाद बैंक से लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version