Home किसान समाचार इस तहसील को किया गया सूखा ग्रस्त घोषित, किसानों को मिलेगा मुआवजा

इस तहसील को किया गया सूखा ग्रस्त घोषित, किसानों को मिलेगा मुआवजा

Pali tehsil declared drought hit

सूखे से हुए फसल नुकसान का मुआवजा 

मानसूनी वर्षा का वितरण असामान्य रहने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता है। इसमें अधिक वर्षा से जल भराव या बाढ़ आने से अथवा कम वर्षा से सूखे की स्थिति होना है। ऐसे में किसानों को काफी नुकसान होता है। किसानों को होने वाले इस नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत की जाती है। इस कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सूखे से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए पाली जिले की पाली तहसील को अभावग्रस्त घोषित किया है।

92 में से 91 गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक फसल को हुआ नुकसान

राज्य सरकार द्वारा नवम्बर महीने में पाली तहसील में सूखे से खरीफ फसल (संवत् 2079) को हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे। गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार पाली तहसील के 92 गांवों की गिरदावरी की गई थी, जिनमें से 91 गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक फसल खराबा बताया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पाली जिले की पाली तहसील को मध्यम श्रेणी का सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।

इस आधार पर मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में एसडीआरएफ मानदण्डों के अनुसार उन्हें कृषि आदान एवं अनुदान दिए जाने के लिए पाली तहसील को अभावग्रस्त घोषित करने की मंजूरी दी है।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version