Home किसान समाचार लिस्ट आ गई है, इन किसानों को दिए जाएंगे सब्सिडी पर सिंचाई...

लिस्ट आ गई है, इन किसानों को दिए जाएंगे सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र

diesel pump electric pump pipe line sprinkler drip system aavedan selected kisan

सिंचाई यंत्र आवेदन में इन किसानों का हुआ चयन

किसान रबी फसल की बुआई में लगे हैं ऐसे में जरुरी है की जिसनों को समय पर सिंचाई के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध हो ताकि किसान समय पर किसान सिंचाई कर सकें | इन बातों को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा डीज़ल पंप /विद्युत् पंप सेट, पाइप लाइन, स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिस्टम सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन किसानों से मंगाए थे जो 21 अक्टूबर 2019 से 10 नवम्बर 2019 रात्रि 12 बजे तक चले | इस समय सीमा के अंतर्गत सभी जिलों एवं सभी वर्ग के किसानों ने आवेदन किया | 11 नवम्बर को कंप्यूटरीकृत लोटरी सिस्टम के मधयम से किसानों का चयन किया गया है |

क्या है सिंचाई यंत्र हेतु लोटरी सिस्टम ?

पहले सरकार द्वारा जारी किये गए लक्ष्यों के लिए किसी तय समय सीमा में आवेदन किये जाते थे जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होता था जिससे लक्ष्य के पूरा होते ही आवेदन बंद हो जाते थे जिससे सभी किसान आवेदन नहीं कर पाते थे और उन्हें नए लक्ष्यों के लिए आवेदन करना होता था |

 अब सरकार द्वारा लोटरी सिस्टम शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत किसान तय समय सीमा में निर्धारित लक्ष्यों के आवेदन कर सकते हैं | इस तय समय सीमा में जिन भी किसानों ने आवेदन किया है उन किसानों में से कंप्यूटर द्वारा कुछ किसानों को चयन किया गया है | विभाग के द्वारा लक्ष्य से अधिक किसानों का चयन किया गया है जिन किसानों का चयन हुआ है Alloted और जो लक्ष्य से अधिक किसान का चयन है वह Waiting में हैं यदि किन्हीं भी कारणों से Alloted वाले किसान यंत्र नहीं ले पाते हैं तो Waiting वाले किसान को यंत्र लेने का मौका दिया जायेगा |

लिस्ट में आने वाले किसान क्या करें ?

जिन किसानों का नाम लिस्ट में आ गया है उन्हें सात दिनों के अन्दर अपनी पसंद की कम्पनी डीलर का चयन करना होगा चयन करने के बाद जानकरी विभाग को देना होगा | उसके बाद किसान को वह यंत्र खरीदना होगाखरीदने के बाद यंत्र का बील लगाना होता है | बिल लगाने के बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जायेगा | सत्यापन करने के बाद किसान के बैंक खाते में अनुदान दे दिया जायेगा |

सिंचाई यंत्र सब्सिडी हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?

 नीचे किसान समाधान द्वारा लिस्ट देखने के लिए लिंक दी गई है | किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल e-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूचि देखने के लिए पेज खुल जाएगा | याद रहे दिए जाने वाले सभी सिंचाई यंत्र “किसान कल्याण तथा कृषि विभाग” विभाग द्वारा दिए जा रहें हैं | ऊपर विडियो में इसके आगे की प्रक्रिया बताई गई है | किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं |

चयनित किसान लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

15 COMMENTS

    • लक्ष्य से अधिक आवेदन होते हैं | जी यदि alloted वाले किसान नहीं लेते हैं तो आप ले सकते हैं | आपके पास मेसेज आ जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version