Home किसान समाचार सरकार अब बुजुर्गों की तरह ही पुराने पेड़ों के लिए भी देगी...

सरकार अब बुजुर्गों की तरह ही पुराने पेड़ों के लिए भी देगी 2500 रुपए की पेंशन

Prana Vayu Devta Pension Scheme

पुराने वृक्षों के लिए प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम योजना

आपने अभी तक बुजुर्गों को दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन के बारे में सुना होगा परंतु अब पुराने वृक्षों को भी पेंशन दी जाएगी। हरियाणा सरकार बुज़ुर्ग लोगों को दी जाने वाली पेंशन की तर्ज़ पर 75 वर्ष से ज़्यादा आयु के पेड़ों को भी पेंशन देगी। इस संबंध में सरकार नेद हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीमतैयार करके अधिसूचित भी कर दी है।

राज्य में योजना के लागू हो जाने से अब लोग अपने घर के आंगन में खड़े और खेत में लगे हुए 75 वर्ष से अधिक आयु के पेड़ों की पेंशन के हक़दार होंगे। हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रयासरत है जिसके तहत यह योजना शुरू की गई है।

पेड़ों के लिए पेंशन योजना क्या है

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया किद हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीमको राज्य के लोगों के लिए जीवनदायिनी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने वैसे तो सभी पेड़पौधों के संरक्षण का बीड़ा उठाया है परन्तु 75 वर्ष से अधिक आयु के पेड़ अपने फैलाव के कारण अधिक ऑक्सीजन देते हैं, इसीलिए सरकार ने इन बड़े पेड़ों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए नई स्कीम बनाई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह स्कीम 5 साल के लिए बनाई गई है , बाद में आवश्यकता एवं सुझावों के आधार पर इसमें आगे सुधार किया जाता रहेगा। 

उन्होंने बताया कि इसमें एक ही बीज़ से उत्पन्न पेड़ों को शामिल किया गया है। फिकसबेंगालेंसिस की तरह एक बीज से उत्पन्न होने वाले पेड़ों के उपवन को भी एक ही पेड़ माना जाएगा। इस स्कीम में गिरे हुए पेड़, खोखले, मृत, सूखे और रोगग्रस्त पेड़ शामिल नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वन भूमि पर खड़े पेड़ इस योजना के तहत कवर नहीं किए जाएंगे।

कितनी पेंशन दी जाएगी 

पर्यावरण मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि द हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम में 75 वर्ष से अधिक आयु के किनकिन पेड़ों को शामिल किया जाएगा, यह निर्णय एक कमेटी द्वारा किया जाएगा। यह कमेटी डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर की अध्यक्षता में बनाई जाएगी 

श्री कंवर पाल ने जानकारी दी कि प्राण वायु देवता पेड़ के रखरखाव के लिए राज्य सरकार द्वारा 2500 रुपये वार्षिक पेंशन दी जाएगी।  यह राशि पेड़ के मालिक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राण वायु देवता पेड़ की पेंशन हर वर्षओल्ड ऐज सम्मान पेंशन स्कीमकी तर्ज पर हर वर्ष बढ़ाई जाती रहेगी।

उन्होंने प्रदेश के लोगों को पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करते हुए कहा है कि हमारे बड़ेबुजुर्गों की तरह ज्यादा आयु के पेड़ों ने भी हम सबको निःस्वार्थ भाव से शीतल छाया और अनमोल ऑक्सीजन प्रदान की है। उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उनकी देखभाल करने की अपील की है।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version