Home किसान समाचार घर बैठे फ्री में लें फलदार, औषधीय एवं इमारती लकड़ी सहित 38...

घर बैठे फ्री में लें फलदार, औषधीय एवं इमारती लकड़ी सहित 38 प्रकार के पौधे

paudharopan ke liye free me podhe

पौधरोपण के लिए पौधे

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए तथा प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए देश भर में कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है | पिछले कई वर्षों से राज्य सरकारों के द्वारा सघन पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है | इसके लिए नागरिकों की सहभागिता को निशचित करने के लिए मुफ्त में पौधे वितरित किये जाते हैं | यह पौधे वैसे तो सभी लोग अपने यहाँ के वन विभाग से प्राप्त कर सकते हैं परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने प्रदेश भर में 10 लाख पौधों के साथ एक मुहीम कि शुरुआत की है | इसके तहत राज्य भर में 10 लाख फलदार, छायादार, इमारती लकड़ी तथा औषधीय वाले पौधों को लगाना है | यह सभी पौधे नि:शुल्क दिये जा रहे हैं जा रहा है , जिसे सभी आम नागरिक ले सकते हैं |

38 प्रजातियों के पौधे ले सकते हैं

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार नगरनिगम क्षेत्र के किसानों तथा अन्य किसी भी व्यक्ति को जो पौधा रोपण करना चाहते हैं उसे 38 प्रजातियों के पौधे दिये जायेंगे | इस बार राज्य सरकार ने 10 लाख फलदार, औषधीय , इमारती लकड़ी तथा अन्य पौधे तैयार किए गये हैं | यह इस प्रकार है :- अमरुद, कटहल, आम, जामुन, महुआ, बादाम, नींबू, बाँस, आवंला, मुनगा, करंज,नीम,हर्रा, पपीता, सीताफल, बेल, गुलमोहर, पेलटाफांर्म, सफेद, शिरिश, केशिया, कचनार, अमलतास, अनार, अर्जुन, सागौन, बकैन, जंगल जलेबी, रामफल, कुल्लू, कुसुम, मुंडी, पीपल, शीशम, सिस्सू इमली, बहेड़ा आदि प्रजातियों के पौधे उपलब्ध है |

यह योजना का पात्र कौन–कौन हैं 

राज्य को हरा–भरा रखने के लिए तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए प्रदेश भर में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है | इसके लिए राज्य सरकार ने बुवाई का क्षेत्र निर्धारित किया है | इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जिलों के नगरनिगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव को शामिल किया गया है |इसके अलवा नगरनिगम क्षेत्र के बाहर के नागरिक जो पौधा लगाना चाहते हैं वे अपने पंचायत के सरपंच से संपर्क कर के आवेदन कर सकते हैं | उन सभी को नि:शुल्क पौधा दिया जायेगा जो आवेदन करेंगे |

पौधे कहाँ से प्राप्त करें

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप और वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश में वन विभाग द्वारा राज्य में 25 जून से जिला मुख्यालयों में निवासरत नागरिकों के लिए पौधों की घर पहुंच सेवा की शुरुआत की जा रही है | इसके तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि नि:शुल्क पौधा प्रदाय योजना के तहत वनमंडल के अंतर्गत जिला मुख्यालयों में निवासरत नागरिक पौधरोपण के लिए मांग संबंधित वन विभाग के अधिकारी से कर सकते हैं |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version