Home किसान समाचार जल्द ही बहुत कम कीमत पर बोतल में मिलेगा तरल यूरिया खाद

जल्द ही बहुत कम कीमत पर बोतल में मिलेगा तरल यूरिया खाद

taral urea bottle iffco price

तरल यूरिया खाद

इस वर्ष देश के कई हिस्सों में यूरिया की कमी को महसूस किया गया है | मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों से किसानों को रबी सीजन के लिए यूरिया खाद न मिलने की शिकायत लगातार आती रहती है | कुछ जिलों में यूरिया के लिए किसानों को प्रदर्शन तक करना पड़ा है | सही समय पर खाद की उपलब्धता नहीं होने के कारण फसलों के उत्पादन पर पड़ता है | इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में यूरिया को सहकारी समितियों में पहुँचने का निर्णय लिया गया है |

सहकारिता मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह ने कहा है कि खाद गोदाम से सीधे सहकारी समितियों को भिजवाई जाए इससे समय की बचत होगी | उन्होंने कहा कि इफ्को द्वारा किसानों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाई जानी चाहिए | सहकारिता मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विपणन सहकारी समिति में योजनाओं की जानकारी आवश्यक रूप से प्रदर्शित की जाये | यह बात सहकारिता मंत्री ने मिन्टो हाल में आयोजित “कृषि विकास में सहकारिता का योगदान” संगोष्टी में बोल रहे थे |

अब किसानों को नैनो यूरिया पैकेट की जगह बॉटल में दिया जायेगा

किसानों को पहले यूरिया 50 किलोग्राम के पैकेट में दिया जाता था | बाद में केंद्र सरकार ने यूरिया की कम खपत हो इसके लिए 45 किलोग्राम की पैकेट में यूरिया देने का फैसला लिया एवं  इसका मूल्य 266 रुपये कर दिया | पैकेट में आनेवाली यूरिया के परिवहन में अधिक खर्च तथा किसानों को सही समय पर न मिलने के कारण IFFCO नया विकल्प अपनाने जा रहा है |

IFFCO के प्रबंधक निर्देशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि अगली खरीफ से पहले इफ्को द्वारा नैनो यूरिया पहुंचाया जाएगा | इसकी विशेषता यह है कि एक बोरी यूरिया के बराबर यूरिया का तरल स्वरूप एक बोतल में ही मिल जायेगा | यह ठोस यूरिया से अधिक प्रभावशील होगा और इसकी कीमत भी बहुत कम होगी | उन्होंने बताया कि इसके आने पर शासन को यूरिया पर सब्सिडी भी नहीं देनी होगी | उन्होंने बताया कि इफ्को जैविक खाद के बाद अब जैविक कीटनाशक भी बना रहा है , जो वातावरण के लिए नुकसानदेह नहीं होगा |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

  1. श्रीमान जी मेरे खाते में रुपैया नहीं आया हमने जो किसान रजिस्ट्रेशन करवाया था उसमें अकाउंट नंबर सही है और दो किस तो दो ₹2000 आया भी लेकिन इस बार अकाउंट नंबर एक अंक लास्ट में गलत हो गया कैसे हुआ है गलत इसका कोई समाधान निकालें और आप लोगों को कॉल लगाते हैं तो कॉल भी नहीं लगता है क्या जरूरी है फोन नंबर देने की जब इतना नंबर पर फोन लगाने से भी फोन नहीं लगता है बोलते हैं कि कमेंट कीजिए या फोन पर बात कीजिए फोन तो लगता नहीं है आगरा है कि इसका समाधान करें और कौन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version