Home किसान समाचार किसानों को जल्द दी जाएगी सोलर पम्प की सब्सिडी

किसानों को जल्द दी जाएगी सोलर पम्प की सब्सिडी

solar pump subsidy up

सब्सिडी पर सोलर पम्प की स्थापना

देश में सभी को साफ़ उर्जा मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा सौर उर्जा एवं पवन उर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है | इसमें भी सभी किसानों को हर समय साफ़ उर्जा (बिजली) मिल सके इसके लिए किसानों को सोलर पम्प सब्सिडी पर उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं ताकि किसान डीजल पम्प की जगह सौर उर्जा का प्रयोग कर अपने खेतों की सिंचाई कर सके |

केंद्र सरकार तथा देश की अन्य राज्य सरकार किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प देती है | सोलर पम्प तथा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने कुसुम योजना की शुरुआत की थी | इसी तरह के अन्य राज्य भी किसानों के लिए सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए योजना लेकर आती है या फिर केंद्र सरकार की योजना में ही राज्य अपने तरफ से सब्सिडी को बढ़ाकर किसानों को दे देती है |

15,000  सोलर पम्प स्थापना का है लक्ष्य

उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों में वर्ष 2019–20 में योजना के तहत 15,000 सोलर पम्प सब्सिडी पर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | इसके लिए किसानों द्वारा पहले आवेदन किये जा चुके हैं परन्तु राज्य सरकार को अभी तक किसानों के खेतों में सोलर पम्प लगाने के लिए सब्सिडी की राशि नहीं दी गई है | इसी उद्देश्य से राज्य के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्रीय ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्री राकेश कुमार सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की है |

उन्होंने ने केंद्रीय मंत्री से राज्य के लिए 8,000 सोलर पम्प लगाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है | उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार वर्ष 2019 – 20 में 15,000 सोलर पम्प लगाने का लक्ष्य रखा था | इसलिए इसके सापेक्ष कम से कम 8,000 सोलर पम्प की स्थापना करने हेतु धनराशि निर्गत कर दी जाए | जिससे सोलर पम्प की स्थापना में तेजी लाई जा सके | इस पर केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्री ने समय से धनराशि उपलब्ध करने का आश्वासन दिया है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version