Home किसान समाचार इस वित्त वर्ष में खेती के लिए अनुदान पर सिंचाई यंत्र लेने...

इस वित्त वर्ष में खेती के लिए अनुदान पर सिंचाई यंत्र लेने के लिए अभी आवेदन करें

sinchai yantra anudan mp

सिंचाई यंत्र अनुदान पर लेने के लिए आवेदन करें

प्रत्येक वर्ष केंद्र तथा राज्य सरकार किसानों के लिए कृषि यंत्र का बजट निर्धारित करता है | जिसके तहत सरकार यह तय करती है की बजट वर्ष में किसानों को कितने यन्त्र दिए जायेगें | अगर किसी कारण से किसानों का बजट अगले वर्ष तक बचा रह जाता है तो सरकार उस बजट के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अलग से आवेदन की मांग करता है |

उसी तरह मध्य प्रदेश में वर्ष 2018 – 19 के प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का बजट का पैसा बचा हुआ है | बचे हुये पैसे को इसी वर्ष पूरा करने के लिए सरकार ने अंतिम बार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आवेदन की मांग की है | इस योजना के तहत ईच्छुक किसान ड्रिप तथा स्प्रिंकल सिस्टम के लिए आवेदन कर सकते हैं |  पिछले वर्ष के बजट से कृषि यंत्र के लिए अंतिम बजट के कारण किसान समाधान पूरी जानकारी लेकर आया है |

यह योजना के तहत कौन सी यंत्र का आवेदन कर सकते हैं ?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसान ड्रिप तथा स्प्रिंकल के लिए आवेदन कर सकते हैं | इस योजना के तहत केवल मध्य प्रदेश के किसान आवेदन करेंगे | आपको बता दें की इस योजना के तहत किसानों को स्प्रिंकलर सेट पर लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं | अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं | ड्रिप सिस्टम पर  लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं | अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

योजना के लिए मापदंड क्या है ?

यह योजना पुरे मध्य प्रदेश के लिए है | इस बार सभी वर्गों के किसानों का आवेदन माँगा गया है | इसके तहत छोटे , बड़े किसान के साथ ही सभी जाती तथा धर्म के किसान आवेदन करें |

क्र.
योजना
घटक
जिला/पूल
वर्ग
दिनांक
समय

1.

PMKSY

ड्रिप

पूल

सभी वर्ग

11/032019

5:00 PM

2.

PMKSY

स्प्रिंकल

पूल

सभी वर्ग

11/03/2019

5:00 PM

आवेदन कैसे करें ?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना उधानकी विभाग के तहत आता है | किसान उधानकी विभाग से आवेदन करें | जो किसान इस योजना का लाभ पहले ले चुके हैं उनका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा |

आवेदन कब कर सकते हैं ?

उधानकी विभाग का वेबसाईट आज शाम 5 बजे खुलेगा | किसान 5 बजे से आवेव्दन कर सकते हैं , इसकी अंतिम समय सीमा तय नहीं किया गया है |  किसान आवेदन आज के बाद भी कर सकते हैं |

इस बात को जानना जरुरी है की मध्य प्रदेश में 07/03/2019 से सिंचाई उपकरण किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा ड्रिप तथा स्प्रिंकल के लिए आवेदन किया जा रहा है | इसलिए जो किसान इस योजना से एक बार लाभ प्राप्त कर चूका है उसे दुबारा करने की जरुरत नहीं है |

यंत्रों के लिए अप्लाई कहाँ करें ?

दी गई सभी सामग्री के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/new-application पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC  (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |

कृषक पंजीयन (आवेदन) हेतु क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version