Home विशेषज्ञ सलाह अगर आप जैविक तरीके से सब्जी की खेती करना चाहते है तो...

अगर आप जैविक तरीके से सब्जी की खेती करना चाहते है तो इस योजना का लाभ उठायें |

अगर आप जैविक तरीके से सब्जी की खेती करना चाहते है तो इस योजना का लाभ उठायें |

किसान भाई जैविक के खेती आप करना चाहते है लेकिन आप कम पूंजी के कारण आप अपने मुकाम तक नहीं पहुँच पते है | कभी एसा होता है की आप के पास खेत तो है लेकिन आप फसल बोने के लिए आप के पास बीज , उर्वरक, तथा जानकारी नहीं होती है इससे आप खेती करना छोड़ देते हैं | इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने जैविक खेती करने वाले किसानो के लिए एक योजना लायी है | इस योजना में जैव सब्जी बीज, जैव उपादान, जैव रसायन इत्यादि कृषकों को अनुदानित दर पर देगा |भारत सरकार के द्वारा इस योजनान्तर्गत संकर प्रभेद की सब्जी खेती पर इकाई लागत 45,000 रु. प्रति हैक्टेयर तथा खुला परागण प्रभेद के सब्जी खेती की इकाई लागत 30,000 रु. प्रति हैक्टेयर निर्धारित किया गया है | इस योजना का तहत इकाई लागत पर 75 प्रतिशत एवं अन्य घटकों के लिए मिशन फार इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट आफ हार्टिकल्चर (MIDH) के अनुरूप 50 प्रतिशत सहायता देय है |

बिहार सरकार द्वारा जैविक सब्जी के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु राज्य मद अन्तर्गत vegetable initiative for urban clusters कार्यक्रम का वित्तीय वर्ष 2017 – 18 में भौतिक लक्ष्य 5,165 (हे. / संख्या) तथा वित्तीय लक्ष्य 1,450 लाख रु. निर्धारित किया गया है | इस योजना का कार्यान्वयन गया, पूर्वी चम्पारण, भोजपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं नालंदा जिला में करने हेतु प्रस्तावित है |

कंहा सम्पर्क करें :- इच्छुक कृषक संबंधित जिलों के सहायक निदेशक उद्धान के कार्यालय से सम्पर्क कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |

नोट :-  यह योजना केवल बिहार के लिए है |  अन्य राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा 50 प्रतिशत या उससे अधिक (यदि राज्य भी अपना योगदान देता है तो)अनुदान मिलता है I

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version