Home किसान समाचार घरबाड़ी और छत पर सब्जी उत्पादन के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर

घरबाड़ी और छत पर सब्जी उत्पादन के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर

प्रतीकात्मक चित्र

घरबाड़ी और छत पर सब्जी उत्पादन के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगी वेजिटेबल किट

उद्यानिकी विभाग राजनांदगांव द्वारा नगर निगम क्षेत्र राजनांदगांव में वेजीटेबल ग्रेविंग किट्स फॉर सिटी अर्बन एरिया वर्ष 2017-18 प्रारंभ की गई है। सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग राजनांदगांव ने बताया कि दैनिक ताजी एवं पौष्टिक साग-सब्जी की आवश्यकता की पूर्ति, रसोई का अपशिष्ट जल का उपयोग, घरों को को हरा-भरा रखते हुए पर्यावरण संतुलन के साथ सब्जी उगाने में शारीरिक श्रम एवं मानसिक संतुष्टि प्राप्ति हेतु शहरी क्षेत्र नगर निगम राजनांदगांव में यह योजना प्रारंभ की गई है।
इसके अंतर्गत शहर क्षेत्र के घर, मकान के आस-पास सीमित भूमि, छत पर सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बागवानी (वेजीटेबल ग्रोइंग किट) उपलब्ध कराकर शहर वासियों को दैनिक विषमुक्त ताजी सब्जियां उपलब्ध कराने हेतु 4500 रूपए के किट को 2250 रूपए अनुदान पर उद्यान विभाग द्वारा शासकीय उद्यान रोपणी पेण्ड्री से उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक नगर निगम क्षेत्र में निवासरत व्यक्ति नगर निगम की सूची अनुक्रमांक पर संबंधित वार्ड पार्षद से अनुशंसा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की छायाप्रति के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक संचालक उद्यान कलेक्टोरेट राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version