Home किसान समाचार मुख्यमंत्री कृषक प्याज योजना के तहत प्याज बेचने के लिए 7 जून...

मुख्यमंत्री कृषक प्याज योजना के तहत प्याज बेचने के लिए 7 जून तक पंजीयन करायें

pyaj panjiyan MP

मुख्यमंत्री कृषक प्याज योजना 2019-20 के तहत पंजीयन

मुख्यमंत्री कृषक प्याज योजना वर्ष 2019 – 20 में प्याज उत्पादक किसानों से प्याज की खरीदी के लिए 77 कृषि उपज मंडी / up मंडी अधिसूचित की गई है | साथ ही ई – उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तिथि 30 मई से बढ़कर 7 जून कर दी गई है | 

किसान प्याज बेचने के लिए पंजीयन कहाँ करायें ?

मध्य प्रदेश के प्याज उत्पादक किसान उधानिकी विभाग, कृषि उपज मंडी तथा सहकारी समितियों से पंजीयन के लिए फार्म प्राप्त कर सकते हैं | अधिसूचित मंडियों में पंजीयन एवं उपार्जन के लिए उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है | किसानों के लिए प्रदेश में 77 मंडियों को अधिसूचित किया गया है |

किसान प्याज इन मंडी में बेच सकेंगे ?

  1. किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा भोपाल मण्डी,
  2. सीहोर में सीहोर मंडी और आष्टा
  3. रायसेन में रायसेन
  4. विदिशा में विदिशा मंडी,
  5. राजगढ़ में नरसिंहगढ़ मंडी, जीरापुर , सारंगपुर, ब्यावर, माचलपुर
  6. खरगौन में बडवाह,
  7. बैतूल में बैतूल मंडी
  8. हरदा में हरदा तथा टिमरनी मण्डी
  9. इंदौर में इंदौर मंडी, संयोगितागंज (छावनी) उप मंडी, महू, सांवेर गौतमपुरा मंडी
  10. धार में राजगढ़ तथा बदनावर मंडी
  11. खण्डवा में खण्डवा तथा पंधाना मंडी
  12. उज्जैन में उज्जैन , तराना , बडनगर, खाचरौद मंडी,
  13. देवास में देवास, सोनकच्छ , हाटपिपल्या मंडी
  14. नीमच में नीमच, मनसा मंडी
  15. शाजापुर में शाजापुर, शुजालपुर मंडी तथा पोलायकलां (अकोदिया), कालापीपल, मोहन बडोदिया
  16. आगर मालवा में सोयतकलां , आगर, सुसनेर मंडी
  17. मंदसौर में मन्दसौर, सीतामऊ मंडी
  18. रतलाम में रतलाम, जावरा सैलाना मंडी
  19. ग्वालियर में लश्कर, डबरा मंडी
  20. दतिया में दतिया मंडी
  21. गुना में गुना मंडी
  22. शिवपुरी में शिवपुरी, कोलारस मंडी
  23. भिण्ड में गोहद मंडी
  24. मुरैना में मुरैना, पोरस मंडी
  25. श्योपुर में श्योपुर मंडी
  26. सागर में सागर मंडी
  27. छिंदवाडा में छिंदवाडा मंडी
  28. नरसिंहपुर में गाडरवारा मंदी
  29. रीवा में रीवा मंडी
  30. सतना में सतना मंडी
  31. सिंगरौली में सिंगरौली मंडी
  32. अनुपपुर में अनुपपुर मंडी
  33. झाबुआ में पेटलावद तथा थांदला मंडी
  34. बडवानी में सेंघवा तथा राजपुर मंडी
  35. बुरहानपुर में बुरहानपुर कृषि उपज मंडी

यह सभी मंडियों में मध्य प्रदेश के पंजीकृत किसानों से प्याज खरीदा जायेगा |

विडियो :इस तरह सरकारी अनुदान पर बनवाएं प्याज भंडार गृह 

इस तरह की जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान के YouTube चेनल को सब्सक्राइब करें

Notice: JavaScript is required for this content.

20 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version