Home किसान समाचार जानिए देश में इस वर्ष बागवानी फसलों का उत्पादन कितना हुआ

जानिए देश में इस वर्ष बागवानी फसलों का उत्पादन कितना हुआ

horticulture crop production in india

भारत में 2018-19 में बागवानी फसलों का उत्पादन

सरकार ने पहली ही कैविनेट मीटिंग में किसानों के लिये कई फैसले लिए हैं | सरकार बनते ही कृषि विभाग ने किसानों के लिए रोड मेप तैयार करना शुरू कर दिया है | कृषि विभाग और किसान कल्याण विभाग ने विभिन्न बागवानी फसलों के रकबे एवं उत्पादन के दुसरे अग्रिम अनुमान (2018 – 19) जारी किये हैं जैसे कि विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और स्रोतों एजेंसियों से प्राप्त सूचनाओं से संकित किया गया है |सरकार के अनुसार बागवानी का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया है |

देश में कुल बागवानी उत्पादन 314.87 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है , जो वर्ष 2017 – 18 में हुये बागवानी उत्पादन की तुलना में 1.01 प्रतिशत अधिक है |

बागबानी फसलों का उत्पादन

भारत में जहाँ वर्ष 2017 – 18 में कुल रकबा 25.43 मिलियन हेक्टेयर भूमि में बागवानी की खेती की गई है वहीँ वर्ष 2018 – 19 में बढ़कर 25.61 मिलियन हेक्टेयर हो गई है | अगर बात उत्पादन कि की जाय तो वर्ष 2017 – 18 में बागवानी से उत्पादन 300.64 मिलियन टन हुआ जो बढ़कर वर्ष 2018 – 19 में 314 .87 मिलियन टन हो गया है |

  1. अगर बागवानी को अलग – अलग कर के देखें तो फल उत्पादन में 97.38 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि पिछले वर्ष 97.36 मिलियन टन का उत्पादन था |
  2. सब्जी उत्पादन तकरीबन 187.36 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुये कुल उत्पादन की तुलना में 1.61 प्रतिशत ज्यादा है |
  3. आलू उत्पादन तकरीबन 52.96 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुये उत्पादन की तुलना में मामूली अधिक है |
  4. प्याज उत्पादन तकरीबन 23.28 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुये उत्पादन की तुलना में मामूली अधिक है |
  5. टमाटर उत्पादन तकरीबन 19.61 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुये कुल उत्पादन की तुलना में 0.5 प्रतिशत ज्यादा है |
  6. मसाला उत्पादन तकरीबन 8.61 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष हुये कुल उत्पादन की तुलना में 6.01 प्रतिशत ज्यादा है |
Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version