Home किसान समाचार 26 मार्च को यूपी में यहाँ आयोजित किया जाएगा पशु आरोग्य मेला,...

26 मार्च को यूपी में यहाँ आयोजित किया जाएगा पशु आरोग्य मेला, पशुपालकों को मिलेगी कई सुविधाएँ

pashu aarogya mela up

पशु आरोग्य मेला यूपी

किसानों को खेती-किसानी, पशु पालन एवं मछली पालन सम्बंधित नवीनतम तकनीकों की जानकारी के साथ ही शासन द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए समय-समय पर मेलों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार मंडल स्तरीय वृहद् पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन 26 मार्च 2023 के दिन आयोजित करने जा रहा है। 

शासन द्वारा आयोजित किए जा रहे इस शिविर में पशुपालकों को विभाग द्वारा पशुओं के उपचार, टीकाकरण, बीमा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही किसानों को पशु पालन की उन्नत तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। 

पशु मेले में पशुपालकों को मिलेगी यह सुविधाएँ

लखनऊ के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.ऐ.के. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पशु आरोग्य मेला के तहत रोगी पशुओं का अति विशिष्ट उपचार एवं औषधि वितरण, रोग ग्रस्त पशुओं की अल्ट्रासाउंड मशीन द्वारा जाँच, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान एवं बाँझपन समस्या का निवारण, पशुओं की लघु शल्य चिकित्सा, निःशुल्क पशु टीकाकरण, पशु पालकों को पशुओं के पशुधन बीमा की सुविधा, पशुपालकों को पशुओं की उन्नत तकनीक की जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त मेले में पंजीकृत पशुपालकों के पशुओं को निःशुल्क कृमिनाशक दवापान, खनिज लवण (मिनरल मिक्सचर) तथा सकेंद्रित पशु आहार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही पशुपालन क्षेत्र में उद्यमिता के अवसर की जानकारी तथा अन्य विभागों जैसे कृषि, उद्यान एवं मत्स्य आदि के बारे में भी पशु पालकों को जानकारी दी जाएगी।

कहाँ आयोजित किया जाएगा पशु आरोग्य मेला

मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद् पशु आरोग्य मेला का आयोजन दिनांक 26 मार्च 2023 के दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह मेला जनपद लखनऊ के विकासखंड मलिहाबाद के ग्राम सरावां में आयोजित किया जाएगा। पशु पालन विभाग ने सभी पशु पालकों से मेले में अपने अधिक से अधिक पशुओं को लाकर मेले में विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की है। 

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version