Home किसान समाचार खरीफ फसलों में सफेद लट, फड़का एवं सब्जियों में कीट व्याधि प्रबंधन...

खरीफ फसलों में सफेद लट, फड़का एवं सब्जियों में कीट व्याधि प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 |  |
safed lat, fadaka keet prashikshan

खरीफ फसलों से किसान अच्छी पैदावार ले सके इसके लिए कृषि विभाग द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर द्वारा खरीफ फसलों में सफेद लट, फड़का (ग्रास होपर) एवं सब्जियों में कीट व्याधि प्रबन्धन पर खण्ड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 27-28 मई को राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान (श्याम) दुर्गापुरा में किया गया।

प्रशिक्षण आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि खण्ड जयपुर की आवश्यकता आधारित खरीफ फसल में लगने वाले सफेद लट, फड़का कीट एवं खरीफ सब्जियों की व्याधि प्रबन्धन की तकनीकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करवाकर इनके माध्यम से सहायक कृषि अधिकारियों व कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा कार्यशालाओं व रात्रि चौपालों का आयोजन करवाकर किसानों को इनके बारे में जागरूक करवाया जाना है तथा किसानों से चर्चा कर सफेद लट का समय पर प्रबन्धन करवायेंगे। प्रशिक्षण समन्वयक कैलाश चन्द्र जाट, श्याम दुर्गापुरा द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सत्रों के बारे में जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन बाजरा फसल में फड़का व कातरा के प्रबन्धन व नियंत्रण पर तथा सफेद लट के कीट का परिचय, जीवन चक्र एवं उनके प्रभावी नियंत्रण व प्रबंधन की व्यूह रचना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन पॉली हाउस व ग्रीन शेडनेट में की जा रही सब्जियों की खेती में लगने वाले कीट व बीमारियों के प्रबन्धन पर चर्चा की गई तथा वरिष्ठ कृषि अधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों द्वारा फसलों में बेहतर कीट व्याधि प्रबन्धन की जानकारी दी गई।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक श्याम ईश्वर लाल यादव, निदेशक आत्मा डॉ. सुवा लाल जाट, कृषि वैज्ञानिक, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जयपुर खण्ड जयपुर द्वारा मनोनित कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि, उप निदेशक कृषि और संयुक्त निदेशक कृषि स्तर के लगभग 60 अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version