Home किसान समाचार अब किसानों को सिंचाई के लिए मात्र 2 घंटे में दिए जाएँगे...

अब किसानों को सिंचाई के लिए मात्र 2 घंटे में दिए जाएँगे नए ट्रांसफार्मर 

sinchai ke liye transformer

सिंचाई के लिए नए ट्रांसफार्मर

रबी फसलों की अधिक पैदावार के लिए आवश्यक हैं कि फसलों की उचित समय पर सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध हो, किंतु कई बार किसानों को समय पर बिजली आपूर्ति ना होने या अधिक लोड के चलते ट्रांसफार्मर जल जाते हैं या खराब हो जाते हैं, ऐसे में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसानों को ट्रांसफार्मर सम्बंधी समस्याओं से बचाने के लिए मध्यप्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तैयारी की शुरु कर दी है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि क्षेत्र के सभी जिलों में ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। ट्रांसफार्मर में खराबी आने की सूचना के बाद जल्दी ही इन्हें बदला जायेगा। कंपनी क्षेत्र में 13 लाख से ज्यादा किसानों को रबी सीजन में सिंचाई के लिए गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरित की जायेगी। ट्रांसफार्मर में किसी कारण से खराबी आने पर कम से कम समय में पात्रतानुसार बदला जायेगा।

2 घंटे में जारी किए जाएँगे ट्रांसफार्मर

मध्य प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार बिजली कंपनी किसानों की हर संभव मदद कर रही है। बिजली कंपनी ने एक माह बाद प्रारंभ होने वाले रबी सीजन की प्रभावी तैयारी कर मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों की सिंचाई व्यवस्था के लिए 12 हजार ट्रांसफार्मर का अग्रिम स्टॉक रखा है। पात्रतानुसार मात्र 2 घंटे में  ट्रांसफार्मर जारी कर दिए जायेंगे, जिससे रबी का सिंचाई  कार्य प्रभावित न हो।

कंपनी के स्थाई ट्रांसफार्मर डिपो इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वाह में कुल 8 हजार ट्रांसफार्मर का स्टॉक रहेगा। इसी तरह रबी सीजन के लिए बने अस्थाई डिपो देवास, आगर, शाजापुर, मनासा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर में आवश्यकतानुसार 300 से 600 ट्रांसफार्मर का स्टॉक हर वक्त उपलब्ध रहेगा।

Notice: JavaScript is required for this content.

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version