Home किसान समाचार अब बेमौसम बारिश से प्रभावित कम चमक वाला गेहूं भी खरीदा जायेगा...

अब बेमौसम बारिश से प्रभावित कम चमक वाला गेहूं भी खरीदा जायेगा समर्थन मूल्य पर

wheat msp kharid raj

कम चमक वाले गेहूं की एमएसपी खरीद

पिछले दिनों देश के अलग–अलग राज्यों तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी जिसके चलते गेहूं की खड़ी फसल को काफी नुक्सान पहुंचा था साथ ही गेहूं में चमक भी कम हो गई है और गेहूं की गुणवत्ता में कमी भी आई है | समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी सरकारी मानकों के अनुसार ही की जाती है जिससे कम चमक वाले गेहूं को समर्थन मूल्य पर बेचने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |

काले धब्बे वाले गेहूं को सरकारी खरीदी में किसानों को परेशानी आ रही है, इसको लेकर राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार से गेहूं के मापदंडों में छुट की मांग की थी | भारत सरकार द्वारा गठित टीम द्वारा प्रभावित जिलों में गेहूं फसल के खरीद सैंपल लेकर जांच की गयी | जाँच के उपरान्त समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद हेतु निर्धारित मापदंडों के अनुसार छुट प्रदान की गयी है, जिससे प्रदेश के गेहूं उत्पादक काश्तकारों को काफी राहत मिलेगी | कम चमकीले गेहूं की खरीदी राज्य के श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं कोटा जिलों में गेहूं की सरकारी खरीदी करने वाली एजेंसियों को इस छुट से अवगत करा दी गई है |

राजस्थान में अभी तक गेहूं की कुल खरीदी

1 अप्रैल से चल रही गेहूं की सरकारी खरीदी को एक माह से ज्यादा समय हो गया है | इस एक माह में राजस्थान सरकार ने लक्ष्य से आधा गेहूं खरीद लिया है | वर्ष 2020–21 के रबी सीजन में राजस्थान सरकार ने 22 लाख मैट्रिक टन गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी का लक्ष्य रखा था | जो 7 मई 2021 तक 10.50 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी किया जा चुका है | जबकि मंडियों में 11.50 लाख मैट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है |

राज्य में 387 केन्द्रों पर गेहूं की खरीदी किया जा रहा है | जिसका लाभ राज्य के पंजीकृत किसान को पहुँच रहा है | राज्य के 1 लाख किसनों को गेहूं फसल में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचीं है | देश भर में इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल है |

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version