Home विशेषज्ञ सलाह कम लागत में भंडार गृह भंडार गृह बनाकर उनका भण्डारण इस तरह...

कम लागत में भंडार गृह भंडार गृह बनाकर उनका भण्डारण इस तरह करें

low cost pyaj bhandargrah

कम लागत में इस तरह बनाएं प्याज भंडारगृह

प्याज की खेती करने वाले किसानों को आज के समय में लाभ बहुत कम होता है कभी कभी प्याज के दाम इतने कम हो जाते हैं की फसल की लागत भी नहीं निकल पाती | कई बार तो किसानों को प्याज सड़कों पर फेकने की नौबत तक आ जाती है | किसान भाई प्याज का भण्डारण कर उसे सही समय पर बाजार में बेच सकते हैं अथवा प्याज का प्रसंस्करण कर उसे अधिक दामों पर बेच सकते हैं | भारतीय कृषि अनुसन्धान केंद्र के प्याज एवं लहसुन अनुसन्धान निदेशालय द्वारा प्याज भण्डारण की सस्ती प्रोद्योगिकी विकसित की गई है |

जैसा की आप सभी जानते हैं भारत में प्याज की मांग पूरे वर्ष रहती है। अतः, प्याज कन्द का भंडारण पूरे वर्ष की आपूर्ति के लिए आवश्यक होता है। खरीफ और पछेती खरीफ प्याज की अपेक्षा रबी प्याज में बेहतर भंडारण क्षमता होती है। प्याज का भंडारण मौसम, किस्में, कन्द सुप्तावस्था, पोषक तत्व, सिंचाई प्रबंधन, कीट और रोग का प्रकोप और कटाई पूर्व व उपरांत प्रबंधन के तरीके और भंडारण परिस्थिति जैसे विभिन्न मानकों पर निर्भर करता है।

अलग- अलग किस्मों का भण्डारण किस तरह करें

आम तौर पर, हल्के लाल रंग की किस्में जैसे, एन-2-4-1, भीमा किरन, भीमा शक्ति, अर्का निकेतन और एग्रीफाऊंड लाइट रेड; गहरे लाल, सफेद और पीले रंग की किस्मों की तुलना में अधिक भंडारण क्षमता रखती हैं। पत्ते पीले रंग में बदलने तथा गर्दन पतली होने तक पौधों को खेतों में सुखाना चाहिए फिर पर्याप्त वायुसंचार के साथ छाया में सुखाया जाना चाहिए। छाया में सुखाने से कन्दों की सूरज की तीखी किरणों से रक्षा होती है, रंग में सुधार आता है और बाहरी सतह सूख जाती है। सूर्यप्रकाश को अत्यधिक अनावृत्त होने से प्याज की बाहरी सतह निकल जाती है, धूप से रंग खराब हो जाता है, और प्याज सिकुड़ते जाते है। मध्यम आकार (50-80 मि.मी.) के घाव मुक्त प्याज की भंडारण के लिए सिफारिश की गई है।

कैसे बनाएं भंडारगृह

बेहतर भंडारण के लिए प्याज को 40-50 कि.ग्रा. की जूट (टाट) की बोरियां,  प्लास्टिक  की जालीदार थैलीयां या प्लास्टिक और लकड़ी की टोकरीयों में रखने की जरूरत होती है। प्लास्टिक/नायलॉन थैलियों का घरेलू और साथ ही निर्यात उद्देश्य से अधिकांश किसान उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि यह अधिक किफायती, आकर्षक और आसानी से उपलब्ध होती हैं। प्याज को पैकिंग के बाद 5 फीट ऊंचाई तक भंडार गृह में रखना चाहिए ताकि निकालने में आसानी हो।

भा.कृ.अनु.प.-प्या.ल.अनु.नि. ने प्याज कन्दों के भंडारण के लिए विभिन्न प्रकार के भंडार गृह विकसित किए हैं। सतह एवं बाजू से हवादार दो पंक्ति वाला भंडार गृह और कम लागत वाला सतह और बाजू से हवादार एकल पंक्ति भंडार गृह की सिफारिश की जाती है। अच्छे भंडारण के लिए भंडार गृहों का तापमान 30-35˚ सें. तथा सापेक्ष आर्द्रता 65-70 प्रतिशत होनी चाहिए।

सरकारी अनुदान पर प्याज हेतु गोदाम WareHouse बनायें 
Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version