Home किसान समाचार कृषि यंत्र पाने के लिए अंतिम चार दिन का समय

कृषि यंत्र पाने के लिए अंतिम चार दिन का समय

कृषि यंत्र पाने के लिए अंतिम चार दिन का समय

उत्तर प्रदेश सरकार कृषि में आधुनिकरण को बढ़ावा देने के लिए अगस्त माह को कृषि यंत्रीकरण माह के रूप में मना रही है | इसका मुख्य उद्देश्य यह है की कृषि में इस्तेमाल में होने वाले छोटे तथा मझोले कृषि यंत्र तथा ट्रैक्टर के साथ आने वाले कृषि यंत्र को किसानों तक पहुचाया जाये |

यह योजना किसके लिए है ?

योजना उत्तर प्रदेश के सभी वर्गों के किसानों के लिए है | लेकिन पहले इस माह में यानि अगस्त माह में उत्तर प्रदेश के 1 लाख किसानों को दिया जायेगा | यह योजना पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर मिलेगी | लेकिन जिन किसानों को किसी कारण वश नहीं मिला है उसके लिए दुबारा मौका दिया जायेगा | जो किसान कृषि यंत्र पाने में असमर्थ रह जाते हैं उन्हें सितम्बर माह के 15 तारीख से आनलाइन आवेदन कर सकता है |

यह योजना में क्या मिलेगा ?

इस योजना में छोटे तथा मझोले कृषि यंत्र (सिंचाई, कीटनाशक छिड़काव, आदि) तथा ट्रैक्टर के साथ काम आने वाले यंत्र दिया जायेगा | ट्रैक्टर के साथ काम आनेवाले कृषि यंत्र पाने के लिए किसानों के पास ट्रैक्टर होना अनिवार्य नहीं हैं |

कैसे प्राप्त होगा ?

किसान अपने तरफ से किसी भी कृषि यंत्री दुकान तथा एजेंसी से खरीदी कर लें | तथा ख़रीदे गए यंत्र का का बील, आधार कार्ड, फोटो, भूमि का खसरा नंबर इन सभीआवश्यक प्रपत्र को 31 अगस्त तक पोर्टल पर अपलोड कर दें | किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान की धनराशि सीधे उनके खतों में डी.बी.टी. के माध्यम से जायेगी |

यदि धान की फसल का सही दाम चाहिए तो 31 अगस्त से पहले यह काम करें

अगस्त माह बनाया जाएगा “कृषि यंत्रीकरण माह“ किसानों को दिए जाएंगे कृषि यंत्र

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version