Home किसान समाचार लास्ट डेट: गेहूं एवं अन्य रबी फसलें समर्थन मूल्य पर मंडियों में...

लास्ट डेट: गेहूं एवं अन्य रबी फसलें समर्थन मूल्य पर मंडियों में बेचने के लिए किसान 31 जनवरी तक करें पंजीयन

gehu chana sarso jau msp kahrid panjiyan

गेहूं एवं अन्य रबी फसलें MSP पर बेचने के लिए किसान पंजीयन

किसानों को फसलों का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर की जाती है। समर्थन मूल्य योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीयन कराना जरुरी होता है, अभी कई राज्य सरकारों के द्वारा रबी फसलों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हरियाणा के किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 जनवरी तक  पंजीयन कराना आवश्यक है।

हरियाणा में किसान अपनी फसलों मंडियों में बेचने के लिए 31 जनवरी तक पंजीयन करा सकते हैं। इस वर्ष राज्य सरकार रबी सीजन 2022-23 में गेहूं, सरसों, चना, सूरजमुखी, दलहन और जौ की ख़रीद की जाएगी। अतः जो किसान इन फसलों को समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं वह किसान 31 जनवरी तक अपना पंजीयन ज़रूर करा लें।

किसान कहाँ करें पंजीयन

राज्य के किसानों को अपनी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर बेचने के लिए 31 जनवरी 2023 तक “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण अपने नज़दीकी सी.एस.सी. सेंटर के माध्यम से कराना होगा। जिन किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण होगा, वही किसान अपनी फसल को बेच पाएँगे और इसके साथ कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे:-भावांतर भरपाई योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, इम्पलिमेंट आदि का लाभ भी किसान ले सकते हैं। 

ई-फसल क्षतिपूर्ति की सूचना देने के लिए भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण अनिवार्य है। इसलिए राज्य सरकार ने सभी किसानों से अपील की है वे मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर योजनाओं का लाभ उठाएँ।

किसान पंजीयन के लिए क्या–क्या दस्तावेज लगेंगे ? 

किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजीयन मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते हैं। पंजीयन के समय किसानों के पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए :- 

  • आधार कार्ड, 
  • जमीन की जानकारी के लिए नक़ल की कॉपी/खसरा नम्बर/ फारद की कॉपी,
  • फसल का नाम/किस्में/ बुआई का समय,
  •  बैंक पासबुक की कॉपी,  
  • परिवार पहचान पत्र।

क्या है इस वर्ष रबी फसलों का समर्थन मूल्य MSP

सभी राज्यों में किसानों से फसलों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती है। इस वर्ष के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही गेहूं सहित अन्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी है। जो इस प्रकार है:-

  • गेहूं – 2125 रुपए प्रति क्विंटल
  • जौ – 1735 रुपए प्रति क्विंटल
  • चना – 5335 रुपए प्रति क्विंटल
  • मसूर – 6000 रुपए प्रति क्विंटल
  • रेपसीड/ सरसों – 5450 रुपए प्रति क्विंटल
  • कुसुम – 5650 रुपए प्रति क्विंटल

किसान पंजीयन से सम्बंधित समस्या के समाधान के लिए ज़िला उपायुक्त के तहत गठित ज़िला कष्ट निवारण समिति या सम्बंधित कृषि उपनिदेशक से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसान विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं। 

Notice: JavaScript is required for this content.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version