Home किसान समाचार फल एवं सब्ज़ी उत्पादन के लिये किया जाएगा इज़राइल की अत्याधुनिक उन्नत...

फल एवं सब्ज़ी उत्पादन के लिये किया जाएगा इज़राइल की अत्याधुनिक उन्नत तकनीक का उपयोग, हरदा में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

Establishment of Center of Excellence harda

सब्जी एवं फल उत्पादन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना 

देश में किसानों की आमदनी एवं बागवानी फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नई तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस कड़ी में अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है। अब मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में इज़राइल के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करने का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना हरदा जिले के बोड़गाँव में की जाएगी। 

इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि फल एवं सब्जी उत्पादन के लिये इज़राइल की अत्याधुनिक उन्नत तकनीक का उपयोग किया जायेगा। इसके लिए सरकार ने बोड़गाँव में 35.341 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी है।

किसानों को आसानी से मिलेगी आधुनिक तकनीकों की जानकारी

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिये इज़राइली दल द्वारा पूर्व में जिले का भ्रमण किया जा चुका है। इसकी स्थापना से कृषि एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में जिले के किसानों को उन्नत एवं आधुनिक तकनीक से खेती करने की जानकारी सहज उपलब्ध हो सकेगी। मध्य प्रदेश में इज़राइल के सहयोग से छिंदवाड़ा एवं मुरैना जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किये गये हैं।

मंत्री श्री पटेल ने भारत और इज़राइल की मित्रता के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हरदा में बन रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिये इज़राइल दूतावास के कृषि विशेषज्ञ, नीति सलाहकार का आभार माना। उन्होंने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की अत्याधुनिक तकनीक की मदद से कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी जिले के अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version