Home किसान समाचार 8 करोड़ से अधिक किसानों को जारी की गई 2000 रुपए की...

8 करोड़ से अधिक किसानों को जारी की गई 2000 रुपए की किस्त, फटाफट चेक करें आपको मिली या नहीं

pm kisan yojana kist check kaise kare

पीएम किसान योजना किस्त

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 27 फरवरी के दिन पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 16,800 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में जमा कर दी है। 13वीं किस्त देशभर के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से जमा की गई है। कर्नाटक के बेलगावी में हुए इस वृहद कार्यक्रम में हजारों किसान उपस्थित थे, वहीं करोड़ों किसान व अन्य लोग ऑनलाइन भी जुड़े।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा 2019 में की गई थी परंतु इसे दिसंबर 2018 से लागू किया गया था। तब से लेकर अभी तक किसानों को कुल 12 किस्त दी जा चुकी है। सरकार ने वित्त वर्ष 2022 में 11वीं किस्त मई माह में, 12वीं किस्त अक्टूबर महीने में जारी की गई थी। आज किसानों को योजना के अंतर्गत 13 वीं किस्त जारी की गई है। इस तरह किसानों को इस वित्त वर्ष की सभी किस्तें दी जा चुकी है।

किसान कैसे चेक करें उन्हें किस्त मिली या नहीं?

पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं उन्हें अभी तक कितनी किस्तें मिली है, इसके लिए किसानों पीएम किसान एप पर या पीएम किसान पोर्टल  pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहाँ किसान फ़ार्मर कार्नर पर जाकर BENEFICIARY STATUS पर अपने आवेदन की स्थिति के साथ ही दी गई किस्तों की जानकारी देख सकते हैं, इसके अलावा किसान BENIFICIARY LIST पर जाकर अपने गाँव के अनुसार लाभार्थियों की सूची देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसान अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए 155261 पर कॉल कर सकते हैं।

11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को दिया जाता है योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये की धनराशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जारी की जाती है। योजना के अंतर्गत अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों, जिसमें मुख्य रूप से छोटे और सीमांत किसान हैं, को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version