Home किसान समाचार मध्यप्रदेश में गेहूँ के समर्थन मूल्य पर 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि

मध्यप्रदेश में गेहूँ के समर्थन मूल्य पर 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि

मध्यप्रदेश में गेहूँ के समर्थन मूल्य पर 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि

 मुख्यमंत्री कृषि उत्पादकता प्रोत्साहन योजना 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिये मुख्यमंत्री कृषि उत्पादकता प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस योजनांतर्गत वर्ष 2017 में जिस समर्थन मूल्य पर गेहूँ और धान खरीदा गया था, उसमें 200 रूपये प्रति क्विंटल जोड़कर किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा गेहूँ का समर्थन मूल्य 1735 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है, जिसे इस योजनांतर्गत प्रोत्साहन राशि जोड़कर 2000 रूपये प्रति क्विंटल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह अगले वर्ष धान में भी 200 रूपये प्रति क्विंटल बोनस राशि देंगे। परन्तु अभी यह स्पष्ट नहीं है की समर्थन मूल्य पर 265 रुपये अधिक दिए जाएंगे या 200 रुपये मात्र अधिक दिए जाएंगे वह भी विक्रय मूल्य पर |

मुख्यमंत्री ने बताया कि रबी 2016-17 में समर्थन मूल्य पर 67.25 लाख मैट्रिक टन गेहूँ का ई-उपार्जन किया गया। इसमें 7.38 लाख किसानों को 1340 करोड़ रूपये का भुगतान होगा। इसी तरह खरीफ 2017 में समर्थन मूल्य पर 16.59 लाख मैट्रिक टन धान ई-उपार्जन किया गया, जिसका 2.83 लाख किसानों को 330 करोड़ रूपये का भुगतान होगा।

मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा की भावान्तर योजना जारी रहेगी | फ़िलहाल अभी कृषि उत्पादकता योजना की पूरी तरह जानकारी नहीं दी है साथ ही मुक्यमंत्री जी ने किसानों को लागत मूल्य के डेढ़ गुना किये जाने के विषय में भी अभी कुछ नहीं कहा है |

 

Notice: JavaScript is required for this content.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version