Home किसान समाचार इफको ने की इन खाद के दामों में वृद्धि, जानिए क्या है...

इफको ने की इन खाद के दामों में वृद्धि, जानिए क्या है नए दाम ?

IFFCO-Ferilizer-Price-Rate-2021

खाद के नए दाम

देश में रबी फसलों की बुआई का काम शुरू होने के साथ ही उर्वरक की मांग बढ़ने लगी है | कई जगहों पर डीएपी एवं अन्य खादों की कमी के चलते किसान परेशान हैं | वहीँ अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल के दामों में वृद्धि के साथ भारत में भी उर्वरक की कीमतें बढ़ने लगी हैं | इन्डियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव IFFCO ने नाईट्रोजन-फास्फोरस-पोटेशियम व गंधक (एनपीके व एनपी) उर्वरकों के मूल्य में 265 रूपये प्रति बैग तक की वृद्धि अपने उत्पादों में की है | यह बढ़ा हुआ मूल्य 15 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है लेकिन पुराने स्टाक को अभी पुरानी कीमतों पर ही दिया जायेगा इसलिए किसान प्रिंट रेट पर ही उर्वरक का क्रय करें |

किस उर्वरक पर कितना मूल्य बढ़ाया गया है ?

एक तरफ नाईट्रोजन–फास्फोरस-पोटाश युक्त उर्वरक के मूल्य में 265 रूपये तक की वृद्धि की गई है | तो दूसरी तरफ नाईट्रोजन–फास्फोरस तथा गंधक युक्त उर्वरक में 70 रूपये प्रति बैग (50 किलोग्राम) तक की वृद्धि की गई है |

  • वर्तमान में एनपी उर्वरक की 50 किलोग्राम बैग की कीमत 1150 रूपये थी जिसे अब बढ़ाकर 1220 रूपये प्रति बैग कर दिया गया है |
  • IFFCO एनपीके पोषक तत्वों के अनुपात के हिसाब से दो तरह के एनपी के तैयार करता है | अभी 50 किलोग्राम वाला एनपीके (10:26:26 अनुपात) वर्तमान में 1175 रूपये में मिल रहा है इसकी कीमत बढ़ाकर 1440 रूपये कर दी गई है |
  • इसी तरह एनपीके (12:32:16) वर्तमान में 1185 रूपये प्रति बैग मिल रहा है जिसे बढ़ाकर 1450 रूपये प्रति बैग कर दिया गया है |
  • डीएपी के मूल्य में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है | 50 किलोग्राम का पैकेट 1200 रूपये में ही दी जाएगी |
  • यूरिया के मूल्य में भी किसी प्रकार का वृद्धि नहीं किया गया है | 45 किलोग्राम का यूरिया 266.50 रूपये में दिया जाएगा |

उर्वरक के थोक मूल्य में भी की गई वृद्धि

IFFCO के उर्वरकों में खुदरा के साथ ही साथ थोक मूल्य में भी वृद्धि की गई है | जो इस प्रकार है :-

  • एनपीके (10:26:26) – यह उर्वरक पहले 23,500 रूपये प्रति मैट्रिक टन था जो बढ़ाकर 28,800 रूपये प्रति मैट्रिक टन हो गया है | 50 किलोग्राम के बैग में यह उर्वरक पहले 1175 रूपये था जो बढ़कर 1440 रूपये प्रति बैग हो गया है |
  • एनपीके (12:32:16) – यह उर्वरक पहले 23,700 रूपये प्रति मैट्रिक टन था जो बढ़ाकर 29,000 रूपये प्रति मैट्रिक टन हो गया है | 50 किलोग्राम कि बैग में यह उर्वरक पहले 1185 रूपये तथा जो बढ़कर 1450 रूपये प्रति बैग हो गया है |
  • एनपीके (20:20:0:13) – यह उर्वरक पहले 23000 रूपये प्रति मैट्रिक टन था जो बढ़ाकर 24,400 रूपये प्रति मैट्रिक टन हो गया है | 50 किलोग्राम कि बैग में यह उर्वरक पहले 1150 रूपये तथा जो बढ़कर 1220 रूपये प्रति बैग हो गया है |
Notice: JavaScript is required for this content.

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version