Home किसान समाचार यहाँ किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे हैं कृषि...

यहाँ किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे हैं कृषि यंत्र एवं प्रमाणित बीज

krishi yantra evam beej anudan up

अनुदान पर बीज एवं कृषि यंत्र का वितरण 

देश में दलहन, तिलहन के साथ ही अब सरकार मोटे अनाज (श्री अन्न) की खेती को बढ़ावा देने एवं पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए सरकार ने किसानों को जायद (गर्मी) सीजन में किसानों को उन्नत किस्मों के बीज अनुदान पर देने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जायद में फसलों का आच्छादन तथा उत्पादन को बढ़ाने के लिए 15.31 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। 

अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल सके इसके लिए कृषि विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर स्टाल लगाकर किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र वितरित किए जा रहे हैं। स्टाल पर वर्षा तथा ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी जा रही है। 

किसानों को उन्नत प्रामाणित हाइब्रिड बीज दिए जा रहे हैं अनुदान पर

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के मद्देनजर श्री अन्न के आच्छादन तथा उत्पादन को बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर बीज भंडारों में स्टाल लगाकर किसानों को मोटे अनाजों के उन्नतशील, प्रामाणित हाइब्रिड बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

किसानों के खाते में सीधे दी जाएगी अनुदान की राशि

कृषि मंत्री ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा 15.31 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। जिससे कि बीज खरीदने वाले किसानों को इसी माह उनके आधार लिंक खाते में अनुदान राशि पहुँचाई जा सके। ऐसे किसान जो सरकारी स्टाल या बाजार से अधिसूचित कम्पनियों से मोटे अनाज के बीज खरीदने पर उनके बिल तुरंत पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएँगे। जिससे कि अनुदान राशि तत्काल उनके डीबीटी खातों में ट्रांसफ़र कर दी जाएगी।

किसानों को अनुदान Subsidy पर दिए जा रहे हैं कृषि यंत्र

श्री शाही ने कहा की कृषि को कम श्रम साध्य तथा अधिक लाभकारी बनाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश भर में 20 मार्च से कृषि विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर बीज भंडारों पर स्टाल लगाकर किसानों को 10 हजार रुपए से कम कीमत वाले कृषि यंत्र 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे हैं। इसके लिए किसानों को पहले से टोकन जनरेट करने की आवश्यकता नहीं है। विभाग के स्टाल से या बाजार से अधिसूचित कम्पनियों से कृषि यंत्र खरीदने पर तत्काल बिल पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है। इसी आधार पर किसानों को उनकी 50 प्रतिशत अनुदान राशि उनके आधार लिंक बैंक खाते में इसी माह भेज दी जाएगी।

श्री अन्न बीज वितरण के इस अभियान से परदेस में मोटे अनाजों का आच्छादन 2.5 लाख हेक्टेयर बढ़ जाएगा तथा उत्पादन लगभग दुगुना होने का अनुमान है वर्तमान में उत्तर प्रदेश में जायद फसलों का आच्छादन लगभग 9 लाख हेक्टेयर है। उत्तर प्रदेश सरकार आज़ादी के अमृतकाल में मोटे अनाज को बढ़ावा देकर उत्तर प्रदेश के किसानों की अन-उपजाऊ तथा असींचित खेतों को उत्पादक बनाकर उनकी आय बढ़ाने, ज़हरीले रसायनों से मिट्टी को बचाने तथा पर्यावरण और जल की सुरक्षा के लिए प्रयास कर रही है। 

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version