Home किसान समाचार 29 से 31 जलाई के दौरान बिहार एवं झारखंड राज्य के इन...

29 से 31 जलाई के दौरान बिहार एवं झारखंड राज्य के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

rain forecast 29 july to 31 july

Weather Update: 29 से 31 जुलाई के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

देश में मानसून 2023 का लगभग आधा सत्र बीत जाने के बाद भी अभी कुछ राज्य ऐसे हैं जहां सामान्य से बहुत ही कम बारिश हुई है, इसमें बिहार एवं झारखंड राज्य शामिल है। बिहार राज्य में अभी तक जहां सामान्य से लगभग 45 प्रतिशत कम तो झारखंड में सामान्य से 52 प्रतिशत कम बारिश हुई है। ऐसे में किसानों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग की और से झारखंड एवं बिहार के किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 से 31 जुलाई के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 29-30 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 29 जुलाई से 1 अगस्त के दौरान झारखंड एवं 31 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

बिहार के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के अनुसार 29 जुलाई के दिन पश्चिमीचंपारण, पूर्वीचंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और सीतामढ़ी जिलों में, 30 जुलाई के दिन किशनगंज, अररिया, सुपौल, जमुई, भभुआ और रोहतास जिलों में, वहीं 31 जलाई के दिन पश्चिमीचंपारण, पूर्वीचंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज ज़िलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य के शेष जिलों में इस दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

झारखंड के इन जिलों में हो सकती है भारी वर्षा

भारतीय मौसम विभाग के झारखंड केंद्र के अनुसार राज्य में 29 जुलाई के दिन गुमला, लोहरदगा, राँची, खूँटी, रामगढ़, बोकारो ज़िले में, 30 जुलाई के दिन गुमला, सिमडेगा, खूँटी, पश्चिमीसिंहभूमि ज़िलों में एवं 31 जुलाई के दिन देवघर, जामतारा, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुर जिलों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य के शेष जिलों में इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version