Home किसान समाचार सरकार की नई योजना: किसान 3 प्रतिशत ब्याज पर ले सकेगें 3...

सरकार की नई योजना: किसान 3 प्रतिशत ब्याज पर ले सकेगें 3 लाख रुपये तक का लोन

kisan loan kam byaj par

खेती किसानी के लिए कम ब्याज पर लोन की योजना

देश को कोरोना संकट से उबारने के लिए जहाँ केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के लिए खजाना खोला है वही इसमें किसानों के लिए भी कई अलग-अलग योजनाओं की घोषणा की गई है | जहाँ केंद्र सरकार ने किसानों को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 30,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का फैसल लिया है वहीँ राज्य सरकारें भी किसानों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आगे आई हैं |सरकार द्वारा पहले ही किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण या किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दरों पर ऋण देने के लिए योजनायें चलाई जा रही है |  कोविड-19 महामारी के इस दौर में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत किसानों को राहत देने के लिए लगातार महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं | उन्होंने किसानों को फसल का बेहतर मूल्य दिलाने, खरीद के लिए सुगम एवं विकेन्द्रीकृत व्यवस्था करने और उपज को रहन रखकर कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को शुक्रवार को मंजूरी दी है।

सहकार किसान कल्याण योजना में प्रतिवर्ष 50 करोड़ रूपये का अनुदान

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कृषक कल्याण कोष से सहकार किसान कल्याण योजना में प्रतिवर्ष 50 करोड़ रूपये का अनुदान देने का अहम फैसला किया है। इससे किसानों को अब अपनी उपज को रहन रखकर मात्र 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिल सकेगा, जबकि 7 प्रतिशत ब्याज राज्य सरकार द्वारा कृषक कल्याण कोष से वहन किया जाएगा। पहले राज्य सरकार द्वारा केवल 2 प्रतिशत ब्याज वहन किया जाता था।

आमतौर पर बाजार में फसल आने के समय जिंसों के भाव कम होते हैं, लेकिन आवश्यकताओं की पूर्ति और संस्थागत ऋणों को चुकाने के लिए किसान कम दामों पर ही फसल बेचने को मजबूर हो जाते हैं। फसल नहीं बेचें तो जरूरी कार्यों के लिए उन्हें साहूकारों या बिचौलियों के पास अपनी उपज रहन रखकर ऊंची ब्याज दरों पर ऋण लेना पड़ता है। इन परिस्थितियों से बचाकर किसान को तात्कालिक वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने सहकार किसान कल्याण योजना में प्रतिवर्ष 50 करोड़ रूपये का अनुदान दिया जायेगा |

किसान ले सकेगें 3 प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन

योजना के तहत किसानों को उनके द्वारा रहन रखी गई उपज के बाजार मूल्य या समर्थन मूल्य, जो भी कम हो के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा तथा मूल्यांकित राशि की 70 प्रतिशत राशि रहन ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए 1.50 लाख तथा बड़े किसानों को 3 लाख रूपये तक का ऋण मात्र 3 प्रतिशत ब्याज दर पर मिल सकेगा। यह योजना किसानों के लिए बेहद उपयोगी होगी। वे अपनी कृषि उपज उचित भाव मिलने पर बेच सकेंगे। उन्हें यह सुविधा उनके ग्राम के समीप ही सुलभ हो सकेगी।

किसान को 90 दिवस की अवधि के लिए यह ऋण मिलेगा। विशेष परिस्थितियों में यह सीमा 6 माह तक हो सकेगी। निर्धारित समय में ऋण का चुकारा करने पर किसान को ब्याज अनुदान मिलेगा। किसानों की उपज को सुरक्षित करने के लिए इस योजना को ‘अ’ एवं ‘ब’ श्रेणी की उन ग्राम सेवा सहकारी समितियों में क्रियान्वित किया जाएगा जिनका नियमित ऑडिट हो रहा हो, लाभ में चल रही हो, एनपीए का स्तर 10 प्रतिशत से कम हो, सरप्लस रिसोर्सेज उपलब्ध हो तथा पूर्णकालिक व्यवस्थापक या सहायक व्यवस्थापक कार्यरत हो। इस योजना के तहत जीएसएस या लैम्पस के सभी ऋणी एवं अऋणी किसान सदस्य उपज रहन कर ऋण लेने के पात्र होंगे।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

66 COMMENTS

    • सर किसान क्रेडिट कार्ड तो बैंक अकाउंट है तो उस से हो जाता है। परंतु बैंक से तो आधार लिंक रहता ही है ओर यदि नहीं है तो करा लें।

    • जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां से बनवाएं 1 ही फार्म भरना होगा |

    • आपकी जमीन पर निर्भर करता है | अभी जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां सिर्फ एक आवेदन भरकर देना है |

    • सर यहाँ रहन योजना है १ जून से शुरू होगी | पहले जो ऋण लिए थे उस पर उसके अनुसार ही ब्याज लगेगा |

    • जी प्रोजेक्ट बनायें | अपने जिले के पशुपालन विभाग या पशुक्चिकित्सालय से योजना के तहत आवेदन कर बैंक से सम्पर्क करें |

  1. सर,
    इस loan के पहले अगर किसी दुसरे बँक से crop loan ले चुके है,वह पेंडिंग है ! अभी मुझे जिस बँक मे मुझे 2000/-किसान संम्मानं के मिलते है ऊस बँक से KCC LOAN चाहिये मुझे मिलेगा

  2. Sir ham bahut gariv parivaar se he na hi Hamare pas koi Ghar he nahi koi yojna mili he mere pass sirf 1 bigha khet he is liye hame kisan samannidhi yojna ka labh nahi mila. Jila firozabad tahsil jasrana ke ganon katoura ka rhne bala hun please hamari madat kijiye. Mo,9719025562

    • जी बिहार में जिस बैंक में अकाउंट है और वहां जमीं भी है आपके नाम तो बनवा सकते हैं |

    • राजस्थान में ऑनलाइन ई मित्र से हैं | एनी राज्य में ऑफलाइन ही आवेदन करने है किसान क्रेडिट कार्ड से |

    • kcc लोन खेती या पशुपालन के लिए होता है | यदि आप इनमें से कुछ करते हैं तो बैंक से ले सकते हैं |

    • सर इसके लिए बैंक से सम्पर्क करें | यदि आपको अधिक लोन चाहिए तो जिले के मछली पालन में विभाग में प्रोजेक्ट बनाकर सम्पर्क करें |

  3. मुझे मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना के तहत 5 लाख रूपए का लोन चाहिए कैसे मिलेगा जानकारी दे

    • जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं |

    • जी किसान क्रेडिट कार्ड पर ले सकते हैं | जिस बैंक में अकाउंट है वहां से बनवाएं |

    • किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं आसानी से मिल जायेगा | जिस बैंक में अकाउंट है वहां सम्पर्क करें |

    • किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया है तो 4 प्रतिशत तक यदि सहाकरी बैंक से लिया है तो योजना के अनुसार

    • जिस बैंक से लेना है यदि वहां अकाउंट है तो वहां किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें

  4. कोई मैनेजर किसी को लोन mohiya कराता है और मैंने कर देता है कि यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं चल रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version