Home किसान समाचार सरकार ने की बड़ी घोषणा, किसानों का 2 लाख रुपये तक का...

सरकार ने की बड़ी घोषणा, किसानों का 2 लाख रुपये तक का होगा कर्ज माफ

Kisan Karj Mafi Yojana 2024

देश में किसानों की कर्ज माफी एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसको देखते हुए समय-समय पर कई राज्य सरकारों के द्वारा किसानों का कर्ज माफ किया जाता है। इस क्रम में झारखंड सरकार ने इस वर्ष अपने बजट में किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया है। झारखंड सरकार ने मंगलवार 27 फरवरी 2024 के दिन विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1,28,900 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजटीय अनुमान में पिछले वर्ष की तुलना में 10 फीसदी की वृद्धि की गई है। इसमें सरकार ने कृषि के लिए 4606 करोड़ 57 लाख रुपए का बजट रखा है।

सरकार ने अपने इस वर्ष के बजट में किसानों की कर्ज माफी, कृषि यंत्रों पर अनुदान बीज अनुदान, पशुधन विकास, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को दोबारा शुरू करने सहित कई प्रावधान किए हैं। बता दें कि झारखंड सरकार इससे पहले किसानों का 50,000 रुपये तक का कर्ज पहले ही माफ कर चुकी है।

किसानों का 2 लाख रुपये तक का किया जायेगा कर्जा माफ

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से 4 लाख 62 हजार से अधिक किसानों के बीच 1 हजार 8 सौ 58 करोड़ रुपये की ऋण माफी की गई है। आगामी वित्तीय वर्ष यानि की 2024-25 में ऋण माफी की सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 2,00,000 रुपये करने तथा NPA खाता धारक किसानों को भी इस योजना के तहत सम्मिलित करने का प्रस्ताव बजट में किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version