Home किसान समाचार सरकार ने गन्ने के मूल्य में की 11 रुपये की बढ़ोतरी, अब...

सरकार ने गन्ने के मूल्य में की 11 रुपये की बढ़ोतरी, अब किसानों को मिलेगा यह भाव

Ganna Price 2024 Rajasthan

गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी

गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी राज्य में गन्ने के मूल्य में 11 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। जिससे अब राज्य के किसानों को गन्ना फसल का अधिक भाव मिल सकेगा। गन्ने के मूल्य में यह वृद्धि सभी किस्मों अगेती, मध्यम और पछेती किस्मों के लिए की गई है।

राज्य सरकार ने राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड की श्रीगंगानगर स्थित शुगर फैक्ट्री में किसानों से खरीदे जाने वाले गन्ने की खरीद में 11 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। गन्ने की खरीद पर पिछले वर्ष लगभग 45 करोड़ रूपये व्यय हुए थे। अब राज्य सरकार पर इससे लगभग पौने 2 करोड़ रूपये का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा।

किसानों को अब गन्ने का क्या भाव मिलेगा

सरकार ने यह वृद्धि गन्ने की सभी किस्मों के लिए की है। वित्त राजस्व विभाग के शासन सचिव श्री के.के पाठक ने बताया कि अगेती किस्म के गन्ने की खरीद 380 रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 391 रूपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। मध्य किस्म के गन्ने की खरीद 370 रूपये से बढ़ाकर 381 रूपये एवं पछेती किस्म के गन्ने की खरीद 365 रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 376 रूपये प्रति क्विंटल कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों की सुविधा के लिए केनफार्मर ऐप विकसित किया है, जिससे वे अपने विक्रय शेड्यूल व भुगतान की सूचना सरल रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version