Home किसान समाचार सरकार ने दरें की निर्धारित, किसानों को इस भाव पर मिलेगा यूरिया,...

सरकार ने दरें की निर्धारित, किसानों को इस भाव पर मिलेगा यूरिया, डीएपी, एनपीके और एसएसपी खाद

urea dap npk ssp fertilizer price

यूरिया, डीएपी, एनपीके तथा एसएसपी खाद के दाम

फसलों की अच्छी पैदावार के लिए किसानों को खाद की आवश्यकता होती है, ऐसे में फसलों को लागत को कम किया जाए इसके लिए सरकार द्वारा उर्वरकों के मूल्य को स्थिर रखने के लिए कंपनियों को भारी सब्सिडी दी जाती है। केंद्र सरकार ने रबी सीजन- 2022-23 (01 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक) के दौरान नाइट्रोजन (एन), फॉस्फोरस (पी), पोटाश (के), सल्फर (एस) जैसे विभिन्न पोषक तत्वों से युक्त फॉस्फेट और पोटास (पी एंड के) उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) की प्रति किलोग्राम दरों से सम्बन्धित उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इससे रबी 2022-23 के दौरान सभी फॉस्फेट और पोटास उर्वरक रियायती/किफायती कीमतों पर किसानों को आसानी से उपलब्ध होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति एवं रासायनिक उर्वरक प्रदायकों के मध्य निगोसियेशन बैठक में यह फैसला लिया गया है।

किसानों को इन दामों पर मिलेगा खाद Fertilizer Rate-2022

छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2022 के रबी सीजन के लिए रासायनिक उर्वरक का मूल्य जारी कर दिए हैं। यह मूल्य उर्वरक के पैकेट पर लिखा रहता है, किसान इन दामों पर ही खरीद सकते हैं। निर्धारित दर के अनुसार एनपीके (20:20:0:13) उर्वरक की कीमत में प्रति बोरी 50 रुपए की कमी हुई है, वहीं शेष उर्वरकों की दरें यथावत है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी निर्धारित MRP इस प्रकार है:-

  • डीएपी- 1350 रूपए प्रति बोरी,
  • एनपीके- 1350 रुपए प्रति बोरी, 
  • एसएसपी पावडर- 494 रुपए प्रति बोरी, 
  • एसएसपी दानेदार- 635 रुपए प्रति बोरी, 
  • जिंकटेड एसएसपी पावडर- 514 रुपए प्रति बोरी,
  • नीम लेपित यूरिया- 266.50 रुपए प्रति बोरी।

वहीं किसानों की समृद्धि और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए इफको ने नैनो तरल यूरिया की कीमत 240 रुपए से घटाकर 225 रुपए प्रति 500 मिली. बोतल कर दी है। जिससे किसानों को अब इफको नैनो तरल यूरिया की 500 मिली. एक बोतल 225 रुपए में मिलेगी। 

राज्य में इस वर्ष 4.80 लाख मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस रबी मौसम में कुल 4 लाख 80 हजार मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक वितरण का लक्ष्य रखा है, जिसमें यूरिया 2 लाख 24 हजार मीट्रिक टन, डीएपी 70 हजार मीट्रिक टन, एमओपी 21 हजार टन, एनपीके 35 हजार टन एवं एसएसपी एक लाख 30 हजार मीट्रिक टन शामिल हैं। वर्तमान में यूरिया एक लाख 85 हजार 349 मीट्रिक टन, डीएपी 43 हजार 64 मीट्रिक टन, एमओपी 18 हजार 642 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है, जिसमें सहकारी क्षेत्र में कुल एक लाख 49 हजार 265 मीट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में एक लाख 75 हजार 463 मीट्रिक टन उर्वरक शामिल हैं।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version