Home किसान समाचार आज से चलेगी देश की पहली किसान रेल, अब कम समय में...

आज से चलेगी देश की पहली किसान रेल, अब कम समय में बाजार में पहुंचेगी किसानों की उपज

kisan rail yojna

किसान रेल योजना

केन्द्रीय बजट 2020-21 में वित्त मंत्री ने “किसान रेल” योजना की घोषणा की थी | योजना के तहत जल्द खराब होने वाले उत्पादों जिसमें सब्जी, फल, दूध, मांस और मछली आदि शामिल है के लिए निर्बाध नेशनल कोल्ड सप्लाई चेन बनाने की घोषणा की थी | भारतीय रेलवे आज से 7 अगस्त 2020 सुबह 11 बजे देवलाली और दानापुर के बीच, देवलाली से पहली किसान रेल शुरू कर रहा है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय रेल व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

किसान रेल ट्रेन साप्ताहिक आधार 10+1 वीपीएस की शुरुआती संरचना के साथ चलेगी। यह ट्रेन 31 घंटे 45 मिनट के दौरान 1,519 किलोमीटर का सफर तय करके अगले दिन 18 बजकर 45 मिनट पर बिहार के दानापुर पहुंचेगी। 7 अगस्त से 20 अगस्त तक यह विशेष गाड़ियां हर शुक्रवार को देवलाली से दानापुर के लिए चलेंगी और हर रविवार को दानापुर से देवलाली के लिए चलेगी |

किन राज्यों को मिलेगा किसान रेल का लाभ

किसान रेल योजना का लाभ अभी महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य के किसान ले सकेगें | आज से चलने वाली किसान रेल देवलाली (महाराष्ट्र) से दानापुर (बिहार) के बीच चलाई जाएगी | इसके अलावा नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दायल उपाध्याय नगर और बक्सर रेलवे स्टेशनों पर रुकने की व्यवस्था की गई है |

किसानों को “किसान रेल“ से क्या लाभ मिलेगा

यह ट्रेन 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक कदम है। ट्रेन जल्द खराब होने वाले उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला प्रदान करेगी। यह ट्रेन कम समय में सब्जियों, फलों जैसे जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पादों को बाजार में लाने में मदद करेगी। फ्रोजन कंटेनरों के साथ इस ट्रेन द्वारा जल्द खराब होने वाली चीजों जिसमें मछली, मांस और दूध शामिल है, के लिए एक निर्बाध नेशनल कोल्ड सप्लाई चेन बनाने की उम्मीद है।

भारतीय रेलवे ने पहले एकल विशेष रेलगाडियां जैसे केला स्पेशल आदि चलायी है लेकिन यह अब तक की पहली मल्टी कमोडिटी ट्रेन होगी और अनार, केला, अंगूर आदि जैसे फल और शिमला मिर्च, फूलगोभी, ड्रमस्टिक्स, पत्तागोभी, प्याज, मिर्च जैसी सब्जियां को लेकर जाएगी। स्थानीय किसानों, लोडरों, एपीएमसी और व्यक्तियों के साथ त्वरित विपणन किया जा रहा है। मांग को एकत्र किया जा रहा है। उम्मीद है कि ट्रेन को अच्छी तरह से संरक्षण दिया जाएगा और किसानों को बहुत मदद मिलेगी, इस ट्रेन का भाड़ा सामान्य ट्रेन (पी स्केल) के पार्सल टैरिफ के अनुसार लिया जाएगा।

किसान रेल हेतु प्रति टन भाड़ा

नासिक रोड/देवलाली से दानापुर

4001 रुपये

मनमाड से दानापुर

3849 रुपये

जलगांव से दानापुर

3513 रुपये

भुसावल से दानापुर

3459 रुपये

बुरहानपुर से दानापुर

3323 रुपये

खंडवा से दानापुर

3148 रुपये

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version