Home किसान समाचार अभी देखें : वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ-लाइव

अभी देखें : वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ-लाइव

Watch Live kisano ki baat vagyaniko ke sath for agriculture information

वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ- Live Video Conferencing

वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ “ विषय पर 11 सितम्बर 2019 को दोपहर 02 बजे से 06 बजे तक होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग की लाईव स्ट्रीमिंग की जाएगी | इस प्रसारण का लाभ सभी किसान लाभ ले सकते हैं | वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ विषय पर कार्यक्रम 11 सितम्बर 2019 को समय 02 बजे से 06 बजे तक माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एन.आई.सी. सेंटर योजना भवन लखनऊ पर आयोजित किया जाएगा | इस आयोजन की पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है , जो इस प्रकार है :-

किसानों से किन विषयों पर बात होगी ?

केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी | इसमें कृषि से जुड़े व्यवसाय के बारे में जानकारी के साथ ही राज्य तथा केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में बताया जायेगा | किसानों के लिए पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी इत्यादी विभागों से जुड़े सभी जानकारी के साथ उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री भी उपलब्ध रहेंगे | इसका आयोजन लखनऊ के एन.आई.सी. सेंटर योजना भवन से किया जायेगा |

किसान इस कार्यक्रम को कहाँ एवं कैसे देखें ?

कार्यक्रम का आयोजन समस्त जनपदीय कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के कार्यालयों में, समाज राजकीय कृषि बीज भंडारण एवं कृषि रक्षा इकाई पर, सम्बद्ध विभागों के कार्यालयों में, समाज राजकीय कृषि बीज पर, कृषि विश्वविध्यालय / महाविद्यालय, एगी क्लिनिक / एग्री बिजनेस सेंटर पर, प्राविधिक सहायक / बी.टी.एम. / ए.टी.एम. द्वारा ग्रामों में स्मार्ट फोन के माध्यम से, सहायक विकास अधिकारी कृषि / कृषि रक्षा द्वारा विकास खण्ड कार्यालय में, कृषि विज्ञान केंद्र / कृषि ज्ञान केंद्र पर, प्रशिक्षित कृषि उधमी स्वावलम्बन केन्द्रों पर, राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों स्थलों पर संबंधित अधिकारीयों एवं कार्मिकों द्वारा किया जाएगा | लाईव स्ट्रीमिंग हेतु लिंक – upagripardarshi.gov.in, upagriculture.com , https://webcast.gov.in/up/agriculture पर देख सकते हैं |

किसान वैज्ञानिकों से सीधे बात  किस तरह करें ?

ऑनलाइन वीडियो के माध्यम जानकारी उपलब्ध कराई जाना है इसके लिए किसी भी तरह का कोई मापदण्ड नहीं बनाया गया है | इसके लिए कोई भी किसान उत्तर प्रदेश या किसी अन्य प्रदेश के भी किसान ऊपर दिए गया सेंटर पर पहुँच कर देखा सकते हैं या फिर मोबाईल पर किसी भी स्थान से देख सकते हैं |

वैज्ञानिकों से सीधे बात करने के लिए क्लिक करें

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version