Home किसान समाचार कृषि मेले में किसानों को निःशुल्क दिए गए उन्नत तकनीक के कृषि...

कृषि मेले में किसानों को निःशुल्क दिए गए उन्नत तकनीक के कृषि यंत्र

krishi yantra vitran

कृषि यंत्र वितरण

किसानों को कृषि की नई तकनीकों की जानकारी देने एवं कृषि तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से कृषि मेलों का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बिलासपुर के साईंस कालेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक किया गया। मेले के अंतिम दिन किसानों को कृषि यंत्र, बीज आदि का वितरण किया गया। खेती-किसानी को समृद्ध बनाने के लिए इस प्रदर्शनी में किसानों ने नई तकनीक के गुर सीखें। 

किसान मेले में राज्य भर के किसानों ने मेले में बड़ी संख्या में खेती-किसानी के नवाचार, तकनीक, उत्पादन और मार्केटिंग के अनुभवों को साझा किया। मेले में किसानों को उन्नत तकनीक के यंत्र भी निःशुल्क प्रदान किये गये है। किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस प्रकार के मेले का आयोजन उनके लिए लाभकारी साबित होता है। मेले के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री के लिए उन्हें बाजार भी मिलता है।

किसानों को निःशुल्क दिए गए कृषि यंत्र

मेले में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की जीवंत प्रदर्शनी को देखने कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं कृषक बड़ी संख्या में मेला स्थल पहुंचे। कृषि विभाग के स्टाल में जिला खनिज न्यास निधि के तहत ग्राम हिर्री विकासखण्ड बिल्हा के 08 किसानों को 30 पाईप का स्प्रिकंलर सेट, 06 किसानों को तीन एचपी डीजल पंप, 04 किसानों को बैटरी चलित स्पेयर का निःशुल्क वितरण किया गया।

किसानों को अब नहीं लेना होगा किराए पर कृषि यंत्र

राज्य के एक किसान ने डीजल पंप मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके पास साढ़े तीन एकड़ कृषि भूमि है। डीजल पंप से डेढ़ एकड़ भूमि में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि उन्हें बैटरी चलित स्पेयर मिला है। पहले दवाई छिड़कने के लिए 50 रूपए प्रति घंटे की दर से स्पेयर किराये से लेना पड़ता था। जिससे आर्थिक रूप से अनावश्यक बोझ पड़ता था।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version