Home किसान समाचार पहली बार यह नए प्रकार के कृषि यंत्र दिए जा रहें हैं...

पहली बार यह नए प्रकार के कृषि यंत्र दिए जा रहें हैं अनुदान पर किसान अलग से आवेदन भेजे

tractor chalit krishi yantra anudan mp

किसान अनुदान पर यह कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करें

किसानों को दिए जाने वाले कृषि यंत्रों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है | नया बजट आने के बाद पहली बार किसानों के लिए इन सभी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है | यह सभी यंत्र वह यंत्र है जो वर्ष में सिर्फ एक या दो बार दिए जाते है | जिसका इंतजार किसानों को लम्बे समय से रहता है | ऐसे तो यह सभी यंत्र अप्रैल माह में दिया जाता था लेकिन चुनाव आचार सहिंता के कारण अप्रैल में नहीं दिया जा सका है | 

 इन सभी यंत्रों के लिए पहले से लक्ष्य नहीं माँगा गया है | बल्कि इसके लिए किसानों की डिमाण्ड (demand) माँगी गई है | किसानों के तरफ से आये डिमांड के आधार पर ही कृषि विभाग लक्ष्य बनाएगा | यह सभी लक्ष्य जिले के आधार पर रहेगा लेकिन बजट से ज्यादा डिमांड आने पर पहले आये – पहले पाए में रहेगा | इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान आपके लिए लेकर आया है |

यह योजना किस राज्य के लिए है ?

यह योजना केवल मध्य प्रदेश के किसानों के लिए है | 

कौन–कौन से कृषि यंत्र की मांग किसान कर सकते हैं ?

  1. पैडी (राइस) ट्रांस्प्लांटर (केवल 4 रो से अधिक)
  2. पावर हैरो
  3. न्यूमेटिक प्लांटर
  4. बेलर
  5. हैप्पी सीडर
  6. रेक

किसान यंत्रों की मांग  demand (डिमांड) कैसे करें ?

इन यंत्रों के लिए किसानों को आवेदन करने की वजाए मेल करना होगा | मेल में बताना होगा किसान को कौन सा यंत्र चाहिए एवं किसान को उसका विवरण भेजना होगा मेल के द्वारा |दिए गए कृषि यंत्रों के on demand लक्ष्य आवेदन ई – मेल के माध्यम से dbtsupport@crispindia.com पर भेजे (आवेदन में जिला, यंत्र, कृषक वर्ग स्पष्ट रूप से अंकित करें) |

नोट :- ई- डी.बी.टी. पोर्टल पर आवेदन की विभिन्न प्रक्रियाओं अंतर्गत निम्न समयसीमा लागु है जिसके उपरांत आवेदन स्वत: निरस्त हो जायेंगे | स्वत: निरस्त आवेदन अगले दिन दोपहर 12 बजे से स्वत: पुन: आवेदन हेतु उपलब्ध रहेंगे |

कृषि यन्त्र लेने के लिए पात्रता क्या है ?

  1. इन सभी कृषि यंत्रों के लिए सभी वर्ग तथा श्रेणी के किसान पात्र है |
  2. केवल वे ही कृषक पात्र होंगे जिन्होंने गत 5 वर्षों में उक्त यंत्रों के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया है |

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

Notice: JavaScript is required for this content.

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version