Home किसान समाचार किसानों को अब यहाँ कम दामों पर मिलेंगे ट्रेक्टर, हार्वेस्टर एवं अन्य...

किसानों को अब यहाँ कम दामों पर मिलेंगे ट्रेक्टर, हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्र

krishi yantra tax reduction

ट्रेक्टर, हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर टैक्स में छूट

कृषि से जुड़े उपकरण जैसे (कम्बाइन हार्वेस्टर, ट्रेक्टर, पॉवर टिलर तथा अन्य कृषि यंत्र) की कीमत एक तो वैसे ही अधिक होती है और ऊपर से उस पर लगने वाले टैक्स से उसकी कीमत और बढ़ जाती है, जिससे कृषि उपकरण और अधिक महंगे हो जाते हैं | कृषि यंत्रों की कीमत को कम करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए राहत भरा फैसला लिया है | सरकार ने कृषि यंत्रों पर लगने वाले टैक्स को कम कर दिया है |

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुए कैबिनेट की बैठक में कृषि यंत्रों पर लगने वाले टैक्स को 9 प्रतिशत कम कर दिया गया है | पहले राज्य में कृषि यंत्रों पर किसानों को 10 प्रतिशत का टैक्स देना होता था जिसे अब कम करके 1 प्रतिशत कर दिया गया है | सरकार के द्वारा लिया गया यह फैसला किसानों के लिए राहत भरी खबर है | इस फैसले के बाद किसान अब कम दामों पर कृषि उपकरण खरीद सकेंगे |

हार्वेस्टर,ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर दामों में कमी को इस तरह समझें

मध्य प्रदेश के किसी भी जिले का कोई भी किसान ट्रेक्टर शोरुम जाता था तो डीलर उसे उस ट्रेक्टर की कीमत 5 लाख रुपये बताता था जो की 10 प्रतिशत टैक्स के साथ होती थी परन्तु अब जबकि सरकार ने टैक्स में कमी कर दी है जिससे यही 5 लाख रुपये का ट्रेक्टर अब किसान को 4 लाख 55 हजार रुपये का पड़ेगा | जिससे किसानों को 5 लाख के ट्रेक्टर पर 45 हजार रुपये कम देने होंगे | इसी तरह कृषि से जुड़े सभी उपकरणों पर टैक्स कम होने से किसानों को लाभ मिलेगा | यहाँ तक की हार्वेस्टर जैसे कृषि यंत्रों पर किसानों को 2 लाख 50 हजार रुपये तक का लाभ होने का अनुमान है |

Notice: JavaScript is required for this content.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version