Home किसान समाचार 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी पर कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना...

10 लाख रुपये तक की सब्सिडी पर कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना हेतु किसान अब 6 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

custom hiring center application form mp

कस्टम हायरिंग सेंटर सब्सिडी हेतु आवेदन लास्ट डेट

निजी कस्टम हायरिंग सेण्टर

सभी किसानों को सुगमता पूर्वक सभी प्रकार के कृषि यंत्रों का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा ट्रेक्टर सहित अन्य सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना की जा रही है | योजना के तहत निजी क्षेत्र में सब्सिडी पर कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना हेतु मध्यप्रदेश सरकार ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं | योजना के तहत अधिक से अधिक किसान आवेदन कर सकें इसके लिए सरकार ने अंतिम तिथि को 7 दिन आगे बढ़ा दिया है |

कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापना के लिए कब तक कर सकेगें आवेदन ?

वर्ष 2021-22 के लिये निजी क्षेत्र में कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 30 जुलाई 21 थी। योजनान्तर्गत अब ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 7 दिन आगे बढ़ा दिया गया है जिससे इच्छुक व्यक्ति जो अभी तक आवेदन नहीं कर सकें वह किसान अब 06 अगस्त 2021 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

क्या है कस्टम हायरिंग केंद्र योजना (CHC)

CHC योजना के तहत कुल लागत 25 लाख रूपये रखी गई है | योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख तक का “क्रेडिट लिंक्ड बेक एंडेड” अनुदान दिया जा रहा है | अनुदान की गणना सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना में प्रत्येक यंत्र हेतु दिए गए प्रावधान के अनुसार दिया जायेगा | इसके अलावा इस योजना पर 3 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज अनुदान भी लाभार्थी किसानों को दिया जायेगा |

कस्टम हायरिंग केंद्र योजना की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें

कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु जिलेवार लक्ष्य

वित्त वर्ष 2021–22 के लिए कस्टम हायरिंग योजना प्रदेश के सभी जिलों के लिए लागू की गई है | इस वर्ष प्रदेश में सभी वर्गों को मिलाकर 416 कस्टम हायरिंग सेंटर बनाएं जाएंगे | जिले के अनुसार सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए अलग–अलग लक्ष्य जारी किये गए है | प्रदेश के सभी जिलों के लिए सामान्य वर्ग के लिए 6, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 1–1 कस्टम हायरिंग सेंटर का लक्ष्य रखा गया है |

कस्टम हायरिंग सेंटर अनुदान हेतु आवेदन कहाँ करें ? 

शासन द्वारा राज्य के किसानों से कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन पात्र संचनालय कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल www.chc.mpdage.org के माध्यम से कर सकते हैं | किसान योजना से जुडी अन्य जानकारी अपने संभाग या जिले के कृषि यंत्री या कृषि विभाग से ले सकते हैं | इसके आलवा इच्छुक व्यक्ति मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी संचनालय के फोन नम्बर  0755-4935001 पर भी कॉल कर सकते हैं |

सब्सिडी पर कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापना हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

Notice: JavaScript is required for this content.

4 COMMENTS

    • उत्तरप्रदेश में कृषि यंत्र बैंक योजना चलती है इसके लिए आप अपने यहाँ के कृषि विभाग में संपर्क करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version