Home किसान समाचार 2,570 रूपये ज्वार एवं 2,000 रूपये प्रति क्विंटल पर बाजरा किसान 27...

2,570 रूपये ज्वार एवं 2,000 रूपये प्रति क्विंटल पर बाजरा किसान 27 दिसम्बर से बेच सकेंगे

jowar avam bajra ki sarkari kharid mp

ज्वार एवं बाजरा की समर्थन मूल्य पर खरीद

वर्ष 2019–20 के लिए किसानों की खरीफ फसल की खरीदी के लिए किसानों के द्वारा पंजीयन को पूरा कर लिया गया है | कई फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू भी की जा चुकी है परन्तु बहुत सी फसलें ऐसी होती हैं जिनकी कटाई देरी से की जाती है जिससे उन फसलों के पंजीयन में किसानों को कई बार समय लगता है| इसी को देखते हुये ज्वार तथा बाजरे की खरीद की तारीख को बाढा दिया गया है | जिससे अधिक से अधिक किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी ज्वार तथा बाजरा की फसल को बेच सके | किसानों के तरफ से खरीदी का डेट बढ़ाने के लिए मांग लगातार की जा रही थी |

ज्वार एवं बाजरा की खरीदी की नई तारीख (Date)

मध्य प्रदेश में किसानों की मांग के चलते समर्थन मूल्य पर मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) उपार्जन की तारीख को 9 दिसम्बर से बढ़ाकर 27 दिसम्बर 2019 कर दिया है | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता संरक्षण विभाग ने यह आदेश जारी किये हैं |

ज्वार एवं बाजरा किसान किस भाव पर बेच सकेंगे ?

केंद्र सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष खरीफ तथा रबी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाता है | इसी मूल्य पर सभी राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की सरकारी एजेंसियां खरीदी करती है | केंद्र सरकार के द्वारा घोषित मूल्य को न्यूनतम समर्थन मूल्य कहते हैं |

इस वर्ष केंद्र सरकार के द्वारा ज्वार एवं बाजरा का घोषित मूल्य
  1. ज्वार (संकर) का मूल्य 2,550 रूपये प्रति क्विंटल तय किया है |
  2. ज्वार (मलडांडी) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,570 रूपये प्रति क्विंटल तय किया है |
  3. बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,000 रूपये प्रति क्विंटल तय किया है |

यह मूल्य सभी राज्यों के लिए एक समान है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version