Home किसान समाचार किसानों को इस भाव पर मिलेंगे धान, सोयाबीन, मूंगफली सहित अन्य फसलों...

किसानों को इस भाव पर मिलेंगे धान, सोयाबीन, मूंगफली सहित अन्य फसलों के प्रमाणित बीज, सरकार ने की दरें निर्धारित

Certified seeds of cereals, pulses and oilseeds Price rate

सरकार ने अनाज, दलहन-तिलहन के बीज रेट किए निर्धारित

देश में फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। किसानों को यह बीज उचित मूल्य पर मिल सके इसके लिए राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत इन बीजों पर अनुदान भी दिया जाता है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में अनाज, दलहन-तिलहन के आधार और प्रमाणित बीजों के विक्रय दर का निर्धारण कर दिया गया है। 

सरकार द्वारा इन दरों का निर्धारण केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में प्रावधान अनुसार उत्पादन, वितरण की अनुदान राशि को घटाकर किया गया है। इसका अनुमोदन राज्य स्तरीय बीज विक्रय दर निर्धारण समिति की बैठक में किया गया।

राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम से किसानों को इस रेट पर मिलेंगे बीज

छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खरीफ सीजन 2023 में किसानों के लिए धान मोटा की विक्रय दर 2 हजार 800 रुपए प्रति क्विंटल, धान पतला की 3 हजार रुपए, धान सुगंधित की 3 हजार 400 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।

इसी तरह कोदो के लिए 6 हजार रुपए, रागी के लिए 4 हजार 600 रुपए और दलहन फसलों के तहत अरहर के लिए 8 हजार 400 रुपए, उड़द के लिए 10 हजार 250 रुपए, मूंग के लिए 10 हजार 100 रुपए निर्धारित की गई है। साथ ही तिलहन फसलों में सोयाबीन के लिए 8 हजार 100 रुपए, मूंगफली के लिए 9 हजार 500 रुपए, तिल के लिए 14 हजार 700 रुपए, रामतिल के लिए 11 हजार 050 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किए गए है। वहीं ढेंचा के लिए 8 हजार 350 रुपए तथा सनई के लिए 7 हजार 800 रुपए निर्धारित की गई है।

सहकारी समिति से इस भाव पर किसान ले सकेंगे बीज

इसी प्रकार सहकारी समितियों के लिए विक्रय दर पृथक निर्धारित की गई है। इसमें धान मोटा के लिए 2 हजार 688 रुपए प्रति क्विंटल, धान पतला के लिए 2 हजार 880 रुपए, धान सुगंधित के लिए 3 हजार 264 रुपए, कोदो 5 हजार 760, रागी 4 हजार 416, अरहर के लिए 8 हजार 064, उड़द के लिए 9 हजार 840 रुपए, मूंग के लिए 9696, सोयाबीन के लिए 7776 रुपए, मूंगफली के लिए 9120 रुपए, तिल के लिए 14 हजार 112 रुपए, रामतिल के लिए 10 हजार 608 रुपए, ढेंचा 8 हजार 016 रुपए तथा सनई के लिए 7 हजार 488 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version