Home किसान समाचार किसान समागम कृषि मेले में किसानों को उन्नत बीज के साथ ही...

किसान समागम कृषि मेले में किसानों को उन्नत बीज के साथ ही दिया गया प्रशिक्षण

kisan mela me beej vitran

कृषि मेले में किसानों को बीज का वितरण

देश में किसानों को कृषि क्षेत्र की नई तकनीकों से अवगत कराने के साथ ही प्रशिक्षण आदि सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर कृषि मेलों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में 1 जनवरी 2024 के दिन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा झारखंड के गोंडपुर मैदान, खरसावां में किसान समागम कृषि मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन विकसित गांव-विकसित भारत थीम पर किया गया।

झारखंड के राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में मेले का आयोजन किया गया, मेले में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मेले में हजारों किसान शामिल हुए। मेले में किसानों को उन्नत बीजों के वितरण के साथ ही उनके बीजोपचार के लिये प्रशिक्षण भी दिया गया।

किसानों को दिए गए उन्नत बीज

कृषि समागम कृषि मेले में झारखंड के राज्यपाल ने बीज निगम लिमिटेड के उन्नत बीज भेंट किए गए। डॉ.प्रभात कुमार, बागवानी आयुक्त, DA&FW ने राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा लगाए स्टॉल को विजिट किया। एनएससी द्वारा किसानों को उन्नत बीज के बारे में जानकारी दी गई साथ ही किसान कैसे बीजों का उपचार करें इसकी जानकारी भी दी गई।

इसके अलावा मेले में किसानों को इफको द्वारा नैनो यूरिया किट, एचआईएल द्वारा सुरक्षा किट व पौधों का वितरण किया गया। चारा बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण के साथ कृषि अवसंरचना कोष, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती, ड्रोन का उपयोग, कृषि को उद्यम के रूप में विकसित करने, नैनो यूरिया सहित पीपीवीएफआरए गतिविधियों व अन्य योजनाओं के बारे में जागरूकता का प्रसार किया गया। माध्यमिक कृषि, मुर्गीपालन, एकीकृत कृषि प्रणाली आदि से अवगत कराया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version