Home किसान समाचार समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसान अब खुद तय करें...

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसान अब खुद तय करें डेट एवं मंडी

wheat msp mandi date

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए तारीख

रबी फसलों में गेहूं की समर्थन मूल्य की खरीदी उत्तर भारतीय राज्यों में 1 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है परन्तु अभी भी सभी किसानों के गेहूं की उपज मौसम में नमी रहने के चलते तैयार नहीं हुए है जिसके चलते कुछ राज्यों में फसल की कटाई अभी चल रही है | इस कारण खरीदी धीमी चल रही है | ऐसे में हरियाणा सरकार ने ऐसे किसानों से गेहूं पहले खरीदने का फैसला लिया है जिनकी फसल तैयार है परन्तु उनका या तो पंजीयन नहीं है या उन्हें बाद का टोकन मिला है | ऐसे किसान अब अपनी इच्छा के अनुसार गेहूं बेचने की तारीख तय कर बेच सकते हैं |

जिस किसान को गेहूं पहले बेचना है वह ई-खरीदी पोर्टल पर जाकर अपना गेहूं बेचने की तारीख खुद प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा कोई भी किसान अभी तक पंजीयन नहीं कर पायें हैं उनके लिए भी वेबसाईट मेरी फसल मेरा ब्यौरा खोल दी गई है वह किसान भी समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं |

अभी तक लगभग 5 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा गेहूं

सरकार की ई–खरीदी वेबसाईट के अनुसार राज्य में अभी तक 4,958 किसानों ने 35,103.62 टन गेहूं को बेचा है | इसमें से 4,971 किसानों को 29,446.76 टन गेहूं की 58.157341 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है | शेष किसानों को भुगतान किया जा रहा है |

किसान खुद तय करें उपज बेचने की तारीख

जिस किसान की फसल कट गई है तथा बेचने के लिए टोकन नहीं मिल रहा है तो घबराने की कोई बात नहीं है किसान खुद तारीख तय कर सकते हैं | इसके लिए किसान को हरियाणा सरकार की पोर्टल ekharid.haryana.gov.in पर जाकर set schedule पर क्लिक करना होगा | नए बाक्स में नीचे दिए गये किसान अनुसूची नंबर पर क्लिक करें और विवरण भर इच्छानुसार दिन व मंडी तय करें |

नया गेट पास यहाँ से प्राप्त करें

अगर किसान के पास गेट पास नहीं है और नया गेट पास बनाना चाहते हैं या फिर गेट पास भूल गए हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं है | नया गेट पास बन जायेगा | इसके लिए किसान को ekharid.haryana.gov.in पर जाकर farmar record search पर जाकर क्लिक करें, जिसके बाद फार्मर स्टेटस रिकॉर्ड खुलेगा | जिसके बाद farmar gatepass ID पर जाकर क्लिक करें और विवरण भरकर गेट पास प्राप्त करें |

मंडी लाने से लेकर भुगतान का विवरण प्राप्त करें

हरियाणा के किसानों को फसल पंजीकरण, गेट पास मंदी तथा समय के साथ – साथ भुगतान जानने के लिए ई – खरीद पोर्टल पर जाएं | यहाँ सहूलियत के लिए फार्म सर्च नाम से नया विकल्प दिया है | यहाँ से सभी प्रकार की जानकारी मिल जायेगा |

72 घंटों में किया जायेगा भुगतान

इस बार 6 बैंकों से किसानों को फसल उपार्जन का भुगतान किया जा रहा है | सरकार ने किसानों को 72 घंटे में भुगतान करने का वादा किया है अन्यथा 9 प्रतिशत की ब्याज दिया जायेगा | खरीद प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन बैंकों के जरिये किसान को फसल की राशि दे दी जाएगी |

किसी भी समस्या के समाधान के लिए यहाँ कॉल करें

किसान को किसी भी समस्या की समाधान के लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 18001802060 जारी किया है | किसान यहाँ फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा संबंधित मार्किट कमेटी के सचिव, डीएफएसएसी, डीसी को संपर्क कर सकते हैं |

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version